Advertisement
हाइवा पर गोली चलाने के मामले में नामजद प्राथमिकी
बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के वसंती मोड़ के निकट गुरुवार की रात हाइवा (जेएच09एस-6814) पर गोली चलाने के मामले में दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. घटना की प्राथमिकी एस पौंड के ठेकेदार हरला थाना क्षेत्र के महुआर निवासी राजेंद्र प्रसाद दुबे के आवेदन पर दर्ज की गयी […]
बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के वसंती मोड़ के निकट गुरुवार की रात हाइवा (जेएच09एस-6814) पर गोली चलाने के मामले में दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. घटना की प्राथमिकी एस पौंड के ठेकेदार हरला थाना क्षेत्र के महुआर निवासी राजेंद्र प्रसाद दुबे के आवेदन पर दर्ज की गयी है. मामले में हरला थाना क्षेत्र के कंचनपुर निवासी रघुनाथ महतो, महुआर निवासी शंकर रवानी व अन्य को अभियुक्त बनाया गया है. सूचक के अनुसार, बीएसएल एस पौंड में छाइ हटाने का ठेका अशोका प्राइवेट लिमिटेड को मिला है. अशोका प्राइवेट लिमिटेड एस पौंड की छाइ को उठाकर सड़क निर्माण में लगा रही है.
सूचक को अशोका प्राइवेट लिमिटेड ने छाई ढोने का काम दिया है. प्रतिदिन की भांति 19 जुलाई की रात साढ़े नौ बजे हाइवा छाइ लेकर जा रहा था. इसी दौरान नामजद अभियुक्तों के साथ दो अन्य लोगों ने हाइवा को वसंती मोड़ के निकट रूकवाया और चालक को भगा दिया. इसके बाद हाइवा के रेडीवाटर में गोली मार दी. अभियुक्तों ने इस घटना को अंजाम देकर काम बाधित करने का प्रयास किया है. सूचक ने अभियुक्तों से अपनी जान को भी खतरा बताया है. पुलिस मामला दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement