Advertisement
महिलाओं ने कर्मियों को बनाया बंधक
जैनामोड़ : अराजु के कमलापुर में सेविका चयन को लेकर आम सभा मंगलवार को होनी थी, लेकिन सीडीपीओ अर्चना सिंह के नहीं आने पर ग्रामीण महिलाओं ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर हंगामा किया. नेतृत्व जिप सदस्य सुनीता टुडू कर रही थी. सीडीपीओ की अनुपस्थिति में महिलाओं ने कार्यालय के कर्मियों को ऑफिस में एक घंटे […]
जैनामोड़ : अराजु के कमलापुर में सेविका चयन को लेकर आम सभा मंगलवार को होनी थी, लेकिन सीडीपीओ अर्चना सिंह के नहीं आने पर ग्रामीण महिलाओं ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर हंगामा किया. नेतृत्व जिप सदस्य सुनीता टुडू कर रही थी. सीडीपीओ की अनुपस्थिति में महिलाओं ने कार्यालय के कर्मियों को ऑफिस में एक घंटे बंद रखा और धरना पर बैठ गयी.
कर्मियों ने मामले की सूचना सीडीपीओ को दी. इसके बाद प्रखंड कार्यालय के अंचल अधिकारी राकेश श्रीवास्तव पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया. इसके बाद ऑफिस का दरवाजा खोला गया.
सीडीपीओ ने बताया कि नावाडीह प्रखंड मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में वह शामिल होने गयी थी, इसके कारण आम सभा को तत्काल स्थगित कर दिया गया था. जिप सदस्य सुनीता टुडू ने बताया फोन से संपर्क कर सीडीपीओ को जरीडीह कार्यालय पहुंचने व ग्रामीणों से बात करने की बात कही. ग्रामीण देर शाम तक प्रखंड कार्यालय में बैठे रहे, लेकिन समाचार लिखे जाने तक वह नहीं पहुंचीं. मौके पर भारती देवी, पूर्णिमा देवी ,पार्वती ,मुन्नी, जसवा देवी ,उगनी देवी, सिमोती, अखिलेश्वरी देवी, सुगमा देवी, संजोती, लीलमुनी, समोली, अवतारी, पबनी, चम्पा आदि मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement