30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो विधायक व मंत्री की संपत्ति की हो जांच : डॉ प्रकाश

चास : झाविमो ने चास के विभिन्न चौक-चौराहों पर रविवार को ‘पोल खोल-हल्ला बोल’ कार्यक्रम का आयोजन किया. नेतृत्व पार्टी के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य डॉ प्रकाश सिंह ने किया. कार्यक्रम के तहत बाइक रैली निकाली गयी. राज्य सरकार पुतला दहन चास के सुभाष चौक, महावीर चौक, जोधाडीह मोड़ व आइटीआइ मोड़ पर किया गया. डॉ […]

चास : झाविमो ने चास के विभिन्न चौक-चौराहों पर रविवार को ‘पोल खोल-हल्ला बोल’ कार्यक्रम का आयोजन किया. नेतृत्व पार्टी के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य डॉ प्रकाश सिंह ने किया. कार्यक्रम के तहत बाइक रैली निकाली गयी. राज्य सरकार पुतला दहन चास के सुभाष चौक, महावीर चौक, जोधाडीह मोड़ व आइटीआइ मोड़ पर किया गया. डॉ सिंह ने कहा कि बोकारो विधायक बिरंची नारायण व भू राजस्व मंत्री अमर बाउरी के संपत्ति की जांच होनी चाहिये.
अपने छोटे से कार्यकाल में इन्होंने अकूत संपत्ति बना ली है. जबकि आज पूरे राज्य व देश में बेरोजगारी, महंगाई, भय, भूख व भ्रष्टाचार का माहौल बना हुआ है. दूसरी ओर सरकार विकास के नाम पर अपनी पीठ थपथपा रही है और जनता को बरगला रही है. जनता बिजली की समस्या व पानी की एक-एक बूंद को तरस रही है. जिले में चोरी, डकैती व छिनतई आम हो गयी है. इस ओर सरकार की आंखें बंद हैं. श्री सिंह ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमरा गयी है.
राज्य के करीब साढ़े दस हजार सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. वहीं पारा शिक्षक अपने परिवार के जीवकोपार्जन के लिए सरकार सरकार के आगे झुकी हुई है. फिर भी बदले में उन्हें पुलिस के डंडे मिल रहे है. ‘पोल खोल-हल्ला बोल’ कार्यक्रम के दौरान डॉ सिंह ने कई मांगे रखी, जिनमें बोकारो विधायक बिरंची नारायण व जिले के मंत्री अमर बाउरी की संपति की जांच सीबीआई से कराने, जेवीएम के छह विधायकों को खरीदने के मामले का शीघ्र जांच कराने सहित कई मांगे रखी. मौके पर आदिवासी नेता रामलाल सोरेन, नजमुल होदा, सुधीर जायसवाल, दिलीप बाउरी, बलराम यादव, राजा यादव, संजय राय, मिस्टू यादव, कुणाल सिंह, सुनील उरांव, शंकर मुंडा, संजीव पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें