Advertisement
बिजली चोरी पर लगेगी लगाम नागरिक सुविधाओं को बढ़ायेंगे
बोकारो : बोकारो में बिजली चोरी पर अंकुश लगेगा, जो लोग फीडर लगाकर बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी करते हैं, अविलंब उनकी लाइन काटी जायेगी. इसके अलावा जो छोटे-छोटे स्तरों पर बिजली की चोरी करते हैं, उन्हें वैधानिक रूप से मीटर लगाने के लिए बाध्य किया जायेगा. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो […]
बोकारो : बोकारो में बिजली चोरी पर अंकुश लगेगा, जो लोग फीडर लगाकर बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी करते हैं, अविलंब उनकी लाइन काटी जायेगी. इसके अलावा जो छोटे-छोटे स्तरों पर बिजली की चोरी करते हैं, उन्हें वैधानिक रूप से मीटर लगाने के लिए बाध्य किया जायेगा. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
सेक्टरों में नागरिक सुविधाओं में इजाफा होगा. इसके तहत सेक्टर की सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है. स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त किया जा रहा है. ये बातें भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) के स्वतंत्र निदेशक डॉ समर सिंह ने बोकारो निवास में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. कहा : बीएसएल सहित सेल की स्थिति में सुधार आया है.
बिजली चोरी पुरानी व असाध्य बीमारी : डॉ सिंह ने कहा : बोकारो में बिजली चोरी पुरानी व असाध्य बीमारी है. इसका इलाज थोड़ा लंबा जरूर चलेगा, लेकिन होगा संपूर्ण रूप से. होम्योपैथी तरीके से इस का संपूर्ण इलाज किया जायेगा. इसके इलाज में धैर्य रखने की जरूरत है. उन्होंने बिजली-चोरी से सेल को मासिक लगभग चार करोड़ का घाटा होने के संदर्भ में कहा – इस संदर्भ में उन्होंने अधिकारियों से बात की है.
उन्होंने जल्द ही कार्रवाई करने की बात कही है. जल्दी बिजली चोरी को शहर में नियंत्रित कर दिया जायेगा. अवैध कब्जे वाले क्वार्टर को भी जल्द खाली कराकर कब्जा मुक्त कराया जायेगा. इसके लिए रणनीति तैयार की गयी है. सड़क पर गाय-भैंस के विचरण करने के सवाल पर कहा इसका भी समाधान होगा. काजी हाउस बनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement