बोकारो: मॉनसून का आगमन होने को है. यह मौसम जितना सुहाना है. उतनी ही खतरनाक भी. इस मौसम में लोगों को मलेरिया, डायरिया, डेंगू, सर्दी-जुकाम व फ्लू जैसी विभिन्न प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता है. स्वास्थ्य विभाग ने भी मॉनसून को देखते हुए बीमारियों से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है. जिला स्तर व प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स गठन किया गया है, ताकि किसी भी बीमारी को शुरू होते ही रोकने में कामयाबी हासिल हो सके. प्रखंड में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को टास्क फोर्स का प्रमुख बनाया जायेगा, जबकि जिला के टास्क फोर्स का नेतृत्व स्वयं सिविल सजर्न डॉ एसबीपी सिंह करेंगे. सीएस ने दावा किया है कि पर्याप्त मात्र में दवा व सलाइन उपलब्ध है.
पिछली बार से सबक लेने की जरूरत : स्वास्थ्य विभाग को पिछले वर्ष 2013 से सबक लेने की जरूरत है. पिछले बार हो रही बारिश के कारण चंदनकियारी, पेटरवार, कसमार, बांसगोडा सहित अन्य इलाकों में डायरिया फैली थी. चिकित्सकों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा था.
जिला टास्क फोर्स का ढांचा : सिविल सजर्न डॉ एसबीपी सिंह (नेतृत्वकर्ता), एसीएमओ डॉ सुनील उरांव, जिला मलेरिया पदाधिकारी एके पोद्दार, आरसीएचओ डॉ केके सिन्हा, डीएलओ डॉ राजश्री रानी, डीटीओ डॉ एके सिंह जिला टास्क फोर्स टीम में रखे गये हैं. प्रखंड टास्क फोर्स का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी करेंगे. एएनएम व स्वास्थ्य कर्मी सदस्य होंगे.