टेंपो पर सवार पेंटीकॉस्टल स्कूल के सात छात्र-छात्रा जख्मी
Advertisement
छात्रों से भरे डीजल टेंपो ने स्कूल बस में मारी टक्कर राम मंदिर चौराहा
टेंपो पर सवार पेंटीकॉस्टल स्कूल के सात छात्र-छात्रा जख्मी बोकारो : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के पत्थरकट्टा चौक से हवाई अड्डा जाने वाले रास्ते में राम मंदिर चौराहा के निकट विद्यार्थियों से भरे डीजल टेंपो के चालक ने स्कूल बस में धक्का में मार दिया. दुर्घटना में टेंपो पर सवार पेंटीकॉस्टल स्कूल के सात छात्र-छात्राएं […]
बोकारो : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के पत्थरकट्टा चौक से हवाई अड्डा जाने वाले रास्ते में राम मंदिर चौराहा के निकट विद्यार्थियों से भरे डीजल टेंपो के चालक ने स्कूल बस में धक्का में मार दिया. दुर्घटना में टेंपो पर सवार पेंटीकॉस्टल स्कूल के सात छात्र-छात्राएं जख्मी हो गये. टेंपो पर सवार सभी छात्र-छात्रा चास के गौश नगर व रामनगर कॉलोनी निवासी कक्षा सात-आठ में पढ़ाई करते है. दुर्घटना बुधवार की दोपहर ढाई बजे की है.
कैसे हुई घटना : अयप्पा स्कूल की बस संख्या-14 (जेएच09एके-4161) बच्चों को लेकर राम मंदिर चौराहा की तरफ आ रही थी. पेंटीकॉस्टल स्कूल के विद्यार्थियों से भरा डीजल टेंपो हवाई अड्डा चौराहा की तरफ से राम मंदिर चौराहा की तरफ आ रहा था. राम मंदिर चौराहा के निकट टेंपो चालक ने काफी तेज गति से अचानक टेंपो मोड़ दिया. टेंपो का बायां हिस्सा बस से टकरा गया. टेंपो पर चालक के साथ अगली सीट व बीच वाले सीट पर बैठे छात्र जख्मी हुए हैं. टेंपो चालक के चेहरे पर भी चोट आयी है. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बस चालक से मारपीट करने का प्रयास किया. यह देखकर बस में बैठे कुछ छात्र रोने लगे. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर स्कूल के बस को भीड़ से बाहर निकाल कर भेजा. कुछ देर में पुलिस भी मौके पर पहुंची. तब तक सभी छात्र-छात्रा जा चुके थे. पुलिस ने क्षतिग्रस्त टेंपो को अपने कब्जे में ले लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement