104 दंडाधिकारी व 700 पुलिसकर्मी तैनात
Advertisement
जैनामोड़-बोकारो में जवानों ने किया फ्लैग मार्च
104 दंडाधिकारी व 700 पुलिसकर्मी तैनात बोकारो : डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल व एसपी कार्तिक एस ने विपक्षी दलों द्वारा भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में गुरुवार को आहूत झारखंड बंद के मद्देनजर दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के प्रतिनियुक्ति को लेकर संयुक्त आदेश निकाला है. बुधवार को जारी आदेश के अनुसार जिले के 104 स्थलों […]
बोकारो : डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल व एसपी कार्तिक एस ने विपक्षी दलों द्वारा भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में गुरुवार को आहूत झारखंड बंद के मद्देनजर दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के प्रतिनियुक्ति को लेकर संयुक्त आदेश निकाला है. बुधवार को जारी आदेश के अनुसार जिले के 104 स्थलों में दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. लगभग 700 पुलिस कर्मियों को भी बंद के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है.
05: 00 बजे से ही प्रतिनियुक्ति स्थल पर रहेंगे तैनात : सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारी गुरुवार को प्रातः 05: 00 बजे से ही प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होना है. डीसी ने स्थिति पर कड़ी निगरानी रखते हुए विधि व्यवस्था संधारित करने का निर्देश दिया है.
06 जोन में बांटा है संवेदनशील स्थान : संवेदनशील स्थलों को 06 जोन में बांटकर वरीय दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. पुलिस केंद्र बोकारो से एक सेक्शन अश्रु गैस दस्ता, एक वाटर केनन वाहन व बज्र वाहन को बीएससिटी थाना में तैनात रहने का निदेश दिया गया है.
सोशल मीडिया पर भी रहेगी नजर : सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जायेगी. कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट करने या आपत्तिजनक पोस्ट को वायरल करने व फारवर्ड करने पर कार्रवाई की जायेगी. एडमिन व संबंधित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement