प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चाचा-चाची का बनवा दिया था आवास
Advertisement
तरंगा के मुखिया समेत वार्ड सदस्य को शो-कॉज
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चाचा-चाची का बनवा दिया था आवास चंद्रपुरा प्रखंड की तरंगा पंचायत का मामला बोकारो : डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने चंद्रपुरा प्रखंड के तरंगा पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव से गलत ढंग से पीएम आवास आवंटन के मामले में शो-कॉज किया है. उक्त मामले में जांच के बाद […]
चंद्रपुरा प्रखंड की तरंगा पंचायत का मामला
बोकारो : डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने चंद्रपुरा प्रखंड के तरंगा पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव से गलत ढंग से पीएम आवास आवंटन के मामले में शो-कॉज किया है. उक्त मामले में जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि वार्ड सदस्य नेमी देवी ने अपने चाचा वकील महतो व चाची यशोदा देवी को पद का दुरुपयोग करते हुए पीएम आवास का लाभ दिया. डीसी ने उक्त मामले में मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य व पंचायत स्वयंसेवक से तीन दिनों के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है. कहा है : संंतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर न्यायसंगत कार्रवाई होगी.
क्या है मामला : वार्ड सदस्य नेमी देवी ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में अपने चाचा वकील महतो व चाची यशोदा देवी को पीएम आवास की योजना से अाच्छादित कर दिया. जबकि दोनों लाभुकों का सामाजिक सर्वे का डाटा में नाम अंकित नहीं है. ग्रामीणों की शिकायत पर डीडीसी रवि रंजन मिश्रा ने मामले की जांच चंद्रपुरा बीडीओ व परियोजना पदाधिकारी को करने को दिया. 12 जून 2018 को जांच रिपोर्ट जमा की गयी. इसमें यह लिखा गया है
कि पद का दुुरुपयोग करते हुए वार्ड सदस्य नेमी देवी ने रिश्तेदारों को पीएम आवास का लाभ दिया है, जो गलत है. जांच में पाया गया कि दोनों लाभुक गरीबी रेखा से बाहर हैं. चंद्रपुरा बीडीओ ने दोनों लाभुकों से सरकारी राशि वसूलने की बात कही है. डीसी ने कहा है कि तीन दिनों के अंदर माकूल जवाब नहीं आने पर कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement