18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलकुशा में वज्रपात से चार किशोर की मौत

चास/तलगड़िया : चास: थानांतर्गत अलकुशा गांव में रविवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से चार किशोरों की मौत हो गयी. इनमें तीन किशोर एक ही परिवार के थे. सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. घटना की सूचना पर चास सीओ वंदना सेजवलकर, चास बीडीओ कपिल कुमार व चास मु. पुलिस […]

चास/तलगड़िया : चास: थानांतर्गत अलकुशा गांव में रविवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से चार किशोरों की मौत हो गयी. इनमें तीन किशोर एक ही परिवार के थे. सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. घटना की सूचना पर चास सीओ वंदना सेजवलकर, चास बीडीओ कपिल कुमार व चास मु. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जानकारी ली. साथ ही मृतक के परिवार को सांत्वना देते हुए प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया गया. परिजनों ने इलाज के लिए सभी को चास के एक निजी अस्पताल में लाया, पर चिकित्सकों ने जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है.
कैसे हुई घटना : बताया जाता है कि चारों किशोर बारिश के दौरान अरुण महतो के घर की छत पर बने कमरे में पढ़ रहे थे. इसी दौरान उसी कमरे पर वज्रपात हो गया. इससे सभी घटनास्थल पर ही अचेत हो गये. अरुण महतो के घर के व अन्य लोग ठनका गिरते ही छत की ओर दौड़े और शोर मचाया. ग्रामीणों ने मिलकर सभी किशोरों को एक ट्रेकर में ले चास के अस्पताल में पहुंचे. मृत किशोरों में संदीप महतो (16) पिता अरुण महतो, फारुख साईं (15) पिता मारूक साईं, लादेन साईं (15) पिता हाकिम साईं तथा तमरेज आलम (15) पिता असलम साईं शामिल हैं. बताया जाता है कि सभी किशोर नवीं व दसवीं कक्षा के छात्र थे.
गांव में मचा कोहराम : घटना की जानकारी मिलते गांव में कोलाहल मच गया. देखते ही देखते ग्रामीण अरुण महतो के घर की ओर दौड़ पड़े. गांव में चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटनास्थल के पास रोते-बिलखते परिजन एक-दूसरे को सांत्वना दे रहे थे. आसपास के कई गांवों के लोग घटनास्थल पर पहुंचने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें