Advertisement
गिरिडीह सांसद, बोकारो डीसी व सीओ पर केस
तेनुघाट : नावाडीह प्रखंड के बरई गांव निवासी सहदेव प्रसाद मंडल ने राज्य सरकार व गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के विरुद्ध एक दीवानी मुकदमा दायर किया है. शनिवार को सब जज बेरमो तेनुघाट न्यायालय में 52/2018 के तहत दाखिल मुकदमे में सांसद श्री पांडेय समेत उपायुक्त बोकारो, अंचल अधिकारी नावाडीह को पक्षकार बनाया गया […]
तेनुघाट : नावाडीह प्रखंड के बरई गांव निवासी सहदेव प्रसाद मंडल ने राज्य सरकार व गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के विरुद्ध एक दीवानी मुकदमा दायर किया है. शनिवार को सब जज बेरमो तेनुघाट न्यायालय में 52/2018 के तहत दाखिल मुकदमे में सांसद श्री पांडेय समेत उपायुक्त बोकारो, अंचल अधिकारी नावाडीह को पक्षकार बनाया गया है. श्री मंडल ने मामले में रैयती जमीन पर तालाब जीर्णोद्धार का आरोप लगाया है.
बिना अधिग्रहण के रैयती जमीन पर काम : वाद पत्र में कहा है कि सांसद मद से खाता नं. 102, प्लॉट नंबर 1437 में एक तालाब का जीर्णोद्धार, यात्री शेड तथा छठ घाट निर्माण की योजना थी, लेकिन संबंधित संवेदक ने प्लॉट नं. 1437 में निर्माण नहीं कर सहदेव प्रसाद मंडल के रैयती तालाब प्लॉट सं. 948, 947, 912 में निर्माण किया जा रहा है.
इसका खाता नं. 40 है. प्लाट नं. 1437 में कोई तालाब है ही नहीं ऐसी स्थिति में वादी की भूमि और तालाब को बगैर अधिग्रहण के काम जारी है. कहा है कि प्लॉट नं. 1437 पर उस गांव में 6 डिसमिल भूमि पर सचिवालय, 32 डिसमिल भूमि पर उत्क्रमित मवि, 32 डिसमिल भूमि पर पीसीसी रोड तथा अन्य ग्रामीणों का दखल-कब्जा है. मामले पर सोमवार को पुन: सुनवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement