30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओरदाना में वज्रपात से बच्ची की मौत, दादी जख्मी

पेटरवार. पेटरवार थाना क्षेत्र के ओरदाना पंचायत के जारा बस्ती में रविवार को लगभग तीन बजे वज्रपात की चपेट में आने से देवानंद करमाली की पांच वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी की मौत घटना स्थल पर हो गयी.उसके साथ मौजूद बच्ची की दादी अमता करमाली की पत्नी मोनू देवी 65 वर्ष जख्मी हो गयी. घटना की […]

पेटरवार. पेटरवार थाना क्षेत्र के ओरदाना पंचायत के जारा बस्ती में रविवार को लगभग तीन बजे वज्रपात की चपेट में आने से देवानंद करमाली की पांच वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी की मौत घटना स्थल पर हो गयी.उसके साथ मौजूद बच्ची की दादी अमता करमाली की पत्नी मोनू देवी 65 वर्ष जख्मी हो गयी. घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे पेटरवार के उप प्रमुख दामोदर ठाकुर ने घायल महिला को बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया .
उप प्रमुख श्री ठाकुर ने पेटरवार के अंचल अधिकारी प्रणव अंबष्ठ को भी मामले की जानकारी दी.
कैसे हुई घटना : वर्षा से बचने के लिए जारा बस्ती स्थित अपने घर के पास एक पेड़ के नीचे महिला अपनी पोती के साथ खड़ी थी. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गयी. वहीं महिला जख्मी हो गयी.
मजदूरी से चलता है घर
चास. अलकुशा गांव निवासी मृतक किशोरों के अभिभावक दैनिक मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. मृतक संदीप महतो के पिता अरुण महतो चालक हैं. वहीं लादेन साईं के पिता नहीं हैं. उसकी मां करीमन बीबी मजदूरी करती है. फारूक के पिता मारूक साईं व तमरेज के पिता असलम साईं दैनिक मजदूरी कर परिवार चलाने के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई भी कराते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि मृतकों के परिजनों की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है. प्रत्येक दिन कमाते हैं तो घर खर्च चलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें