Advertisement
आंदोलन में अपने कार्यकर्ताओं को लेकर आएं, बोकारो जिला कांग्रेस कार्यालय में महागठबंधन की बैठक
बोकारो : सेक्टर चार स्थित बोकारो जिला कांग्रेस के प्रधान कार्यालय में महागठबंधन की बैठक शनिवार को हुई. अध्यक्षता बोकारो जिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने की. इसमें 25 जून को जिला मुख्यालय के निकट होने वाले धरना व पांच जुलाई को झारखंड बंद को सफल बनाने की रणनीति बनायी गयी. भूमि अधिग्रहण बिल संशोधन […]
बोकारो : सेक्टर चार स्थित बोकारो जिला कांग्रेस के प्रधान कार्यालय में महागठबंधन की बैठक शनिवार को हुई. अध्यक्षता बोकारो जिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने की. इसमें 25 जून को जिला मुख्यालय के निकट होने वाले धरना व पांच जुलाई को झारखंड बंद को सफल बनाने की रणनीति बनायी गयी. भूमि अधिग्रहण बिल संशोधन के खिलाफ संयुक्त मोर्चा की ओर से धरना व बंदी को सफल बनाने के लिए अपने-अपने कार्यकर्ताओं को लेकर आने की बात कही गयी.
बैठक का संचालन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुशील कुमार झा ने किया. झामुमो के केंद्रीय सचिव संतोष रजवार, झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, राजद अध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव, झाविमो सचिव जय नारायण मरांडी, माले के देवदीप सिंह दीवाकर, सीपीआइएम के यू झा, सीपीआइ के अब्दुल्लाह, मासस सचिव सुनील तिवारी, कांग्रेस के मनोज राय, जुबिल अहमद, जमील अंसारी आदि मौजूद थे.
महागठबंधन का डीसी कार्यालय पर धरना 25 को
बोकारो. झारखंड सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण विधेयक को रद्द करने को लेकर महागठबंधन की ओर से डीसी कार्यालय के समक्ष 25 जून को धरना दिया जायेगा. यह जानकारी झामुमो केंद्रीय सदस्य मंटू यादव ने बयान जारी कर दी. कहा : सरकार झारखंडियों का अस्तित्व मिटाना चाहती है. सारे फैसले जनविरोधी है. भाजपा के शासन में यहां के लोग भुखमरी की कगार पर आ चुके हैं. युवा वर्ग रोजी रोटी के लिए दूसरा प्रांत पलायन कर रहा है. रोजगार की गारंटी देने वाली सरकार लोगों से रोजगार छीनने का काम कर रही है. पुलिस की लापरवाही से खटाल वासियों व आदिवासी समाज के बीच घटना घटी. यह निंदनीय है. दोनों पक्षों को बैठा कर उचित समाधान निकालना चाहिए.
भूमि अधिग्रहण संशोधन कानून आदिवासी-मूलवासी के पक्ष में : सुभाषचंद्र
जैनामोड़. भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक को लेकर विपक्ष की पार्टी बेवजह तूल देकर लोगों को दिग्भ्रमित कर रही है. इसे लेकर भाजपा जरीडीह प्रखंड कमेटी पोल खोलो कार्यक्रम के तहत जरीडीह प्रखंड मुख्यालय में 25 जून को धारना देगी और आम जनता को विपक्ष की कारस्तानी से अवगत करायेगी. यह कहना है भाजपा जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष सुभाषचंद्र महतो का. वह अपने कार्यालय जैनामोड़ में पत्रकारों से शनिवार को बात कर रहे थे.
भूमि अधिग्रहण बिल 2013 में कानून को सरकारी योजनाओं के लिए सरलीकरण किया गया है. ताकि सूबे के आदिवासी मूलवासी तथा रैयतों को ज्यादा लाभ मिल सके. उन्होंने कार्यक्रम की सफलता को लेकर पार्टी के विभिन्न अनुषंगी संगठन महिला मोर्चा युवा मोर्चा किसान मोर्चा समेत अन्य को तैयारी में जुट जाने की अपील की. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुनील मंडल, संतोष जायसवाल, दिनेश महतो, संतोष महतो, मंटू मरांडी, नंदिकशोर किस्कू, सादिक अंसारी, मेघनाथ गोसाय, प्रेम प्रकाश आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement