बोकारो : प्रभात खबर में बुधवार को ‘होमगार्ड बहाली. लंबी नियोजन प्रक्रिया से टूटने लगा अभ्यर्थियों का धैर्य : इंतजार में ना होम के रहे, ना गार्ड ही बने’ शीर्षक से प्रकाशित खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया. शुक्रवार को जिला समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी बोकारो कार्यालय की ओर से एक पत्र निकाला गया. इसमें 537 चयनित गृहरक्षकों के प्रशिक्षण देने की बात कही गयी है. इस संबंध में जिला समादेष्टा सह मुख्यालय डीएसपी पूनम मिंज ने ‘प्रभात खबर’ को बताया कि प्रशिक्षण 22 जून से दो अगस्त तक केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान धुर्वा रांची व क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग में होगा.
प्रशिक्षण के लिए पुरुष व महिला कैटेगरी को अलग-अलग दिशा निर्देश जारी किया गया है. केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान धुर्वा रांची में 233 महिला शामिल होगी. इसमें 80 ग्रामीण व 153 शहरी गृह रक्षक शामिल रहेंगी. जबकि क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग में कुल 304 पुरुष गृह रक्षक शामिल होंगे. प्रशिक्षण में शामिल होने वाले सभी गृह रक्षकों को 16 से 19 जून तक साढ़े 10 बजे से तीन बजे तक सिटी थाना कैंपस स्थित कार्यालय आने की बात कही गयी है.इस दौरान प्रशिक्षण में जाने वाले गृह रक्षक विभिन्न कागजात की छाया प्रति जमा करने का निर्देश दिया गया है.