बोकारो : सेक्टर 12 एफ निवासी दो सगी बहनों के अपहरण के मामले में अभियुक्त अनिल कुमार (32 वर्ष) ने बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आत्मसर्मपण कर दिया. दंडाधिकारी ने सेक्टर नौ सी, स्ट्रीट संख्या 25, आवास संख्या 825 निवासी अभियुक्त अनिल कुमार को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया.
मामला बीएस सिटी थाना कांड संख्या 302/15 के तहत दर्ज है. घटना की प्राथमिकी गायब हुई बहनों के पिता ने दर्ज करायी है. दोनों लड़कियां बालिग हैं, फिलहाल उनका कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिसिया दबाव में अभियुक्त ने अदालत में आत्मसर्मपण कर दिया.
क्या है मामला : दोनों सगी बहनों के गायब होने के पूर्व युवती की माता व अभियुक्त अनिल की माता इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती हुई थी.
दोनों का बेड आमने-सामने था. बहुत दिनों तक युवक व युवती की माता का इलाज अस्पताल में चला. इस दौरान दोनों युवती का प्रेम-प्रसंग युवक अनिल से हो गया. अप्रैल 2014 में युवती के पिता इलाज के लिए शंकर नेत्रालय चेन्नई गये. पिता जब इलाज के लिए चेन्नई गये. इसी दौरान दोनों युवती घर से गायब हो गयी
शंकर नेत्रालय से लौटने के बाद पिता ने इस मामले की प्राथमिकी देर से स्थानीय थाना में दर्ज करायी. पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन गायब सगी बहनों को ढूंढ़ नहीं पायी. अभियुक्त भी गत तीन वर्षों से अधिक समय से फरार था. काम के सिलसिले में अभियुक्त कभी ओड़िशा तो कभी मुंबई में रहता है.