22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरना गांव : स्टोन क्रशर व अलकतरा मिक्सिंग प्लांट की होगी जांच

एसपी, एसडीओ, डीएमओ और प्रदूषण नियंत्रण विभाग करेंगे जांच बोकारो : बोकारो डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने चंदनकियारी प्रखंड के झरना गांव में स्थित स्टोन क्रशर व अलकतरा मिक्सिंग प्लांट की जांच करने के लिए निर्देश दिया है. यह स्टोन क्रशर व अलकतरा मिक्सिंग प्लांट डिगवाडीह-चंदनिकयारी मार्ग के किनारे स्थित है. डीसी ने उक्त कार्रवाई […]

एसपी, एसडीओ, डीएमओ और प्रदूषण नियंत्रण विभाग करेंगे जांच

बोकारो : बोकारो डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने चंदनकियारी प्रखंड के झरना गांव में स्थित स्टोन क्रशर व अलकतरा मिक्सिंग प्लांट की जांच करने के लिए निर्देश दिया है. यह स्टोन क्रशर व अलकतरा मिक्सिंग प्लांट डिगवाडीह-चंदनिकयारी मार्ग के किनारे स्थित है. डीसी ने उक्त कार्रवाई प्रभात खबर के बोकारो संस्करण के 09 मई के अंक में प्रकाशित खबर ”डीसी साहब, हमलोगों का जीना मुहाल हो गया है, खांसते हैं तो काला- काला खखार निकलता है” शीर्षक से छपने के बाद की है. डीसी ने स्वास्थ्य विभाग को भी मौके पर जाकर जांच करने का निर्देश दिया है कि ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ रहा है.
डीसी ने प्रभात खबर में छपी खबर पर लिया संज्ञान, दिया जांच का निर्देश
कई गांव हैं प्रभावित
स्टोन क्रशर व अलकतरा मिक्सिंग प्लांट के प्रदूषण से झरना के अलावा मानपुर, लाघला, शिवबाबूडीह आदि गांव के ग्रामीण परेशान है. शिवबाबूडीह पंचायत के वार्ड सदस्य समेत अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित शिकायत डीसी से की है.
ये पदाधिकारी करेंगे जांच : डीसी ने स्टोन क्रशर व अलकतरा मिक्सिंग प्लांट की जांच बोकारो एसपी निधि द्विवेदी ,चास एसडीओ सतीश चंद्रा, जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास के अलावा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पदाधिकारी करेंगे. जांच के बाद रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जायेगी.
मामला पहले का होने के कारण मेरे संज्ञान में नहीं था. स्टोन क्रशर व अलकतरा मिक्सिंग प्लांट की जांच करायी जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
मृत्युंजय कुमार बरनवाल, डीसी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें