17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मई में 3.99 करोड़ रुपये का बीयर पी गये बोकारोवासी

बोकारो : गर्मी के मौसम में बीयर की मांग बढ़ जाती है. जिला में भीषण गर्मी के कारण बीते मई माह में 3.99 करोड़ रुपये का बियर बिका है. प्रतिदिन लगभग 12875 बोतल और केन बीयर की बिक्री हुई है. ऐसे बीयर की बिक्री में बढ़ोतरी फरवरी माह से ही शुरू हो जाती है. मई […]

बोकारो : गर्मी के मौसम में बीयर की मांग बढ़ जाती है. जिला में भीषण गर्मी के कारण बीते मई माह में 3.99 करोड़ रुपये का बियर बिका है. प्रतिदिन लगभग 12875 बोतल और केन बीयर की बिक्री हुई है. ऐसे बीयर की बिक्री में बढ़ोतरी फरवरी माह से ही शुरू हो जाती है. मई आते ही बीयर की बिक्री दोगुना से भी अधिक बढ़ जाती है. सरकारी शराब दुकानों के सेल्समैन ने बताया कि अप्रैल और मई माह में प्रतिदिन शाम चार बजे के बाद चिल्ड बीयर समाप्त हो जाता है.

इस वर्ष अप्रैल माह में बीयर की बिक्री का आंकड़ा काफी कम रहा. इसका कारण झारखंड बिवरेज कॉरपोरेशन और बीयर कंपनी के बीच पैसे के लेने-देन का विवाद रहा. बीयर कंपनी ने अप्रैल में बकाया राशि के भुगतान की मांग को लेकर बिवरेज कॉरपोशन को बीयर की सप्लाई लगभग दो सप्ताह के लिए बंद कर दी थी. इसके कारण अप्रैल में मार्च की तुलना में बीयर की बिक्री में काफी कमी हुई. इसका असर उत्पाद विभाग के राजस्व पर पड़ा.

किस माह कितने रुपये का बीयर बिका
माह कुल कीमत
फरवरी : एक करोड़ 81 लाख 83 हजार छह सौ रुपये
मार्च : दो करोड़ 80 लाख 22 हजार चार सौ रुपये
अप्रैल : एक करोड़ 76 लाख चार सौ रुपये
मई : तीन करोड़ 99 लाख 12 हजार रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें