फुसरो : नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजयुमो ने फुसरो स्थित पंडित दीन दयाल चौक से बोकारो थर्मल तक बाइक जुलूस निकाला. गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने झंडी दिखाकर जुलूस को रवाना किया. मौके पर सांसद ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. विकास की किरण गांव से लेकर शहर तक पहुंचाया जा रहा है. चार वर्षों में मोदी सरकार ने घर-घर शौचालय, महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना,
पीएम आवास योजना के अलावा कौशल विकास के तहत महिलाओं व युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिला कर रोजगार उपलब्ध कराने सहित कई जनहित की योजनाएं चलायी जा रही है. मोदी जी ने चार साल बेमिसाल काम किया. जुलूस में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मयंक सिंह, महामंत्री समीर गिरि, कुंजबिहारी पाठक, उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार गुप्ता, मंत्री देवानंद महतो, भूपेंद्र पांडेय, संयोजक सूरज कुमार विश्वकर्मा, कार्यसमिति सदस्य प्रिंस राज, भाजपा नगर अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, भाजयुमो नगर महामंत्री धीरज गिरि, सुमित सिंह, उपाध्यक्ष निशांत कुमार अनमोल, बेरमो मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष बलराम राय, महामंत्री महादेव महतो, ऊपरघाट मंडल अध्यक्ष रोशन तुरी, नावाडीह मंडल अध्यक्ष डॉ भोला रवानी, अवधेश दुबे सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.