19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिबंधित संगठन का महासचिव गिरफ्तार

बोकारो : गुप्त सूचना के आधार सियालजोरी थाना क्षेत्र (बनिगड़या ओपी) के पर्वतपुर, टोला कालापत्थर में शनिवार को छापेमारी कर प्रतिबंधित मजदूर संगठन समिति के महासचिव बच्चा बाबू सिंह उर्फ बच्चा सिंह व दीपक कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया है. दोनों झारखंड में उग्रवादी संगठन मजदूर संगठन समिति (एमएसएस) के नाम पर चंदा उगाही […]

बोकारो : गुप्त सूचना के आधार सियालजोरी थाना क्षेत्र (बनिगड़या ओपी) के पर्वतपुर, टोला कालापत्थर में शनिवार को छापेमारी कर प्रतिबंधित मजदूर संगठन समिति के महासचिव बच्चा बाबू सिंह उर्फ बच्चा सिंह व दीपक कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया है. दोनों झारखंड में उग्रवादी संगठन मजदूर संगठन समिति (एमएसएस) के नाम पर चंदा उगाही कर उग्रवादियों तक पहुंचाते थे.
अभियुक्तों के पास से पुलिस ने चार मोबाइल फोन बरामद किया है. बच्चा सिंह बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के निशानहाट व दीपक महतो बालीडीह ओपी क्षेत्र के शिबूटांड़ गांव का रहने वाला है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद एसपी कार्तिक एस ने रविवार को कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया :
दोनों अभियुक्त नक्सली विचारधारा को बढ़ावा देने और उसके प्रचार के लिए चंदा जुटाते हैं. इनके पास से चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है. बच्चा सिंह के खिलाफ बोकारो थर्मल, गोमिया के अलावा गिरिडीह व धनबाद के कतरास थाना में नक्सली गतिविधि के पांच मुकदमे दर्ज हैं. बच्चा व दीपक भाकपा माओवादी व नक्सलियों को पुलिस की गतिविधि की जानकारी देते थे. इनका मुख्य काम डीवीसी व अन्य कंपनी के पदाधिकारियों व ठेकेदार से आंदोलन के नाम पर अवैध रूप से चंदा की वसूली करना और रुपये माओवादियों तक पहुंचाकर उन्हें को आर्थिक सहायता देना है.
ये स्थानीय गरीब व मजदूर वर्ग के लोगों को बहला-फुसला कर सरकार विरोधी कार्य में साझेदार बना लेते हैं. 22 दिसंबर को सरकार ने संगठन को किया था प्रतिबंधित : झारखंड सरकार ने 22 दिसंबर, 2017 को एक अधिसूचना जारी कर एमएसएस को भाकपा माओवादी का अग्र संगठन करार देते हुए प्रतिबंधित कर दिया था.
गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अपने आदेश में इस संगठन का सदस्य बनने, इसे चंदा देने और इनकी नीतियों से संबंधित किसी भी साहित्य को छापने या रखने को भी गैरकानूनी घोषित कर दिया था. बच्चा समर्थकों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. उनका कहना था कि एमएसएस झारखंड में पंजीकृत 30 साल पुराना ट्रेड यूनियन है. झारखंड की भाजपा सरकार ने आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम के अंतर्गत उक्त संगठन को प्रतिबंधित कर दिया. संगठन के कई नेताओं को गिरफ्तार भी किया गया है.
एसपी ने बताया पूछताछ में बच्चा सिंह ने स्वीकार किया है कि दीपक कुमार महतो के साथ मिलकर एमसीसी की जगह नया संगठन का निर्माण कर क्षेत्र में उग्रवादी संगठन को मदद कर रहे थे. सरकार के आदेश पर गत 30 दिसंबर को बेरमो के अंचलाधिकारी ने बोकारो थर्मल स्थित मजदूर संगठन समिति के कार्यालय को सील कर दिया था. उक्त कार्यालय डीवीसी आवासीय क्वार्टर में था.
पुलिस फिलहाल दोनों अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज मामले की जांच में जुटी है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने एक टीम का गठन किया था. उक्त टीम में बेरमो एसडीपीओ सुभाष चंद्र जाट, एएसपी अभियान संजय कुमार, एसडीपीओ चास महेश कुमार सिंह, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, सियालजोरी थाना के दारोगा मनोज कुमार महतो, बनगड़िया ओपी प्रभारी देवेंद्र प्रसाद शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें