28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामडीह : पिस्तौल के बल पर व्यवसायी के परिवार को बना चार लाख का डाका

बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के रामडीह निवासी व्यवसायी रामचंद्र (आनंद टेंट हाउस के मालिक) महतो के आवास में अपराधियों ने बुधवार की रात भीषण डाका कांड को अंजाम दिया. पांच की संख्या में आये डकैतों ने पिस्तौल के बल रामचंद्र महतो व उनके परिजनों को कब्जा में ले लिया़ इसके बाद आवास में रखे […]

बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के रामडीह निवासी व्यवसायी रामचंद्र (आनंद टेंट हाउस के मालिक) महतो के आवास में अपराधियों ने बुधवार की रात भीषण डाका कांड को अंजाम दिया. पांच की संख्या में आये डकैतों ने पिस्तौल के बल रामचंद्र महतो व उनके परिजनों को कब्जा में ले लिया़ इसके बाद आवास में रखे साढ़े तीन लाख रुपये मूल्य का जेवरात व 17 हजार रुपया नकद लेकर फरार हो गये़
घटना बुधवार की रात एक बजे की है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने दो घंटा तक किसी को घर से बाहर निकलने पर गोली मारने की धमकी दी थी. श्री महतो के अनुसार सभी अपराधी अपना चेहरा पर कपड़ा बांधे हुए थे़ सभी अपराधी हिंदी में बात कर रहे थे. एक का चेहरा खुला हुआ था. अपराधियों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच थी. घटना के समय रामचंद्र महतो और उनकी पत्नी कौशल्या देवी, पुत्री अन्नु कुमारी, पुत्र आनंद कुमार व अन्नु का पांच वर्षीय पुत्र था. दहशत के कारण घटना की सूचना व्यवसायी ने दो घंटा देर से पुलिस को दी. सूचना पाकर कुछ देर में ही सिटी डीएसपी अजय कुमार, महिला थानेदार संगीता कुमारी व हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना स्थल का जांच की. अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस ने व्यवसायी के आवास से फिंगर प्रिंट व अन्य साक्ष्य भी इकट्ठा किया है. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें