बोकारो: नगर के सेक्टर चार एफ, आवास संख्या 2083 निवासी बीपीएससीएल के उप प्रबंधक रवींद्र नाथ मित्र व उनकी पत्नी संजीता मित्र को बंधक बना कर बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की.
बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर श्री मित्र के आवास के सामने ही मित्र व उनकी पत्नी से सोना का कंगन, 600 रुपया नकद व पर्स ले लिया. बदमाशों के आतंक से भयभीत श्री मित्र ने घटना की सूचना एक दिन बाद सेक्टर चार पुलिस को दी. लूटपाट की यह घटना 19 मई की रात 10.40 की है. रवींद्र नाथ मित्र अपनी पत्नी के साथ एक शादी समारोह में शामिल होकर अल्टो कार से अपने आवास लौटे. पत्नी ने गैराज खोला. श्री मित्र गैराज में कार लगा रहे थे. इसी दौरान हेलमेट पहने एक बदमाश ने संजीता मित्र को पिस्तौल का भय दिखा कर गोली मार देने की धमकी दी.
श्रीमती मित्र ने बदमाश के कहने पर अपने हाथ में मौजूद सोना का कंगन निकाल कर दे दिया. गैराज में कार लगा कर जब रवींद्र नाथ मित्र पत्नी के पास पहुंचे तो उन्हें भी पिस्तौल का भय दिखा कर सारा सामान देने को कहा. श्री मित्र ने पर्स में रखा छह सौ रुपया निकाल कर दे दिया. इसके बाद बदमाश ने उनका पर्स ले लिया. पर्स में एटीएम कार्ड था. पूरे घटना के दौरान एक बदमाश बाइक चालू कर कुछ दूरी पर खड़ा था.
बंदूक की नोक पर एटीएम से निकलवाया 20 हजार
पर्स लेने के बाद युवक ने पिस्तौल के बल पर श्री मित्र को अपनी कार निकालने को कहा. श्री मित्र गैराज से कार बाहर निकाले तो उनकी पत्नी को पीछे वाली सीट पर बैठने को कहा. पत्नी पीछे सीट पर बैठ गयी. बदमाश युवक श्री मित्र के बगल में आगे वाली सीट पर बैठ गया. लगभग आधा घंटा तक शहर के विभिन्न सुनसान स्थान पर कार घूमायी. इस दौरान बाइक पर सवार युवक कार के पीछे-पीछे चल रहा था. सेक्टर पांच स्थित पी एंड टी कॉलोनी के पास एसबीआइ एटीएम से कुछ दूरी पर कार रोकने को कहा. कार पर बैठे बदमाश ने श्री मित्र को एटीएम से 20 हजार की राशि निकाल कर लाने को कहा. होशियारी करने पर पत्नी को गोली मार देने की धमकी दी. श्री मित्र एसबीआइ एटीएम गये 20 हजार रुपये निकाल कर बदमाश को दिया. रुपया लेने के बाद बदमाश कार के पीछे खड़े बाइक सवार अपने सहयोगी के साथ बैठ कर भाग गया. घटना से मित्र दंपति काफी दहशत में था. उसने घटना की सूचना पुलिस को भी नहीं दी. एक दिन बाद घटना की सूचना सेक्टर चार थाना को दी गयी.