27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी रिफंड आवेदन पर विभाग तुरंत कार्रवाई करेगी

बोकारो : जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) भरने वालों के लिए अच्छी खबर है. 30 अप्रैल या उससे पहले के सभी रिफंड आवेदन पर विभाग तुरंत कार्रवाई करेगी. 31 मई से आवेदकों को रिफंड मिलने लगेगा. 14 जून तक अभियान चलेगा. बोकारो में रिफंडके 98 आवेदन जीएसटी के राज्य कर विभाग में आये हैं. विभाग […]

बोकारो : जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) भरने वालों के लिए अच्छी खबर है. 30 अप्रैल या उससे पहले के सभी रिफंड आवेदन पर विभाग तुरंत कार्रवाई करेगी. 31 मई से आवेदकों को रिफंड मिलने लगेगा. 14 जून तक अभियान चलेगा. बोकारो में रिफंडके 98 आवेदन जीएसटी के राज्य कर विभाग में आये हैं.
विभाग कीमाने तो ऑनलाइन आवेदकों को रिफंड का लाभ मिलेगा. केंद्र व राज्य के जीएसटी अधिकारी रिफंड लौटाने का काम करेंगे. एक जून को राज्यकर कार्यालय सेक्टर वन में कैंप लगाया जायेगा. इसमें आवेदक को आधार कार्ड, पेन कार्ड, अपट‍ूडेट रिटर्न और नो डियूज डिक्लेरेशन लेकर आना होगा.
हार्ड कॉपी भी करनी होगी जमा : बुधवार को राज्य कर आयुक्त सदय कुमार ने बताया कि बोकारो में चैंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से रिफंड का काम होगा. जिसने ऑनलाइन आवेदन किया है, उसे हार्ड काॅपी देना होगा. इसके बाद कुछ विकल्प पर काम करना होगा. पुराना बकाया का रिर्टन आवेदकों को मिलेगा. सीजीएसटी (बोकारो) के अधीक्षक चंद्र किशोर ने बताया कि ट्विटर पर प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी है, लेकिन अधिकारिक सूचना नहीं आयी है.
चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संरक्षक संजय वैद की माने तो रिफंड अटकने से व्यवसाय पर असर हुआ है. लोहा व्यवसायी समेत एक्सपोर्ट टाइप बिजनेस करने वालों को इसकी ज्यादा जरूरत है. चैंबर इसके लिए लगातार विभाग से बात करता रहा है. 15 दिनों में उम्मीद है कि सभी व्यवसायी को रिफंड मिल जायेगा. इससे पहले मार्च माह में भी विभाग की ओर से अभियान चलाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें