Advertisement
बोकारो पब्लिक स्कूल के सभी विद्यार्थी सफल
बोकारो : सीबीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा में सेक्टर तीन स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की. सुधांशु 95.8 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉपर बने. 93.4 प्रतिशत अंक के साथ पंकज कुमार द्वितीय व रितेश 92.8 प्रतिशत के साथ तृतीय व 90 प्रतिशत अंक के साथ पवन कुमार चतुर्थ स्थान […]
बोकारो : सीबीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा में सेक्टर तीन स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की. सुधांशु 95.8 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉपर बने. 93.4 प्रतिशत अंक के साथ पंकज कुमार द्वितीय व रितेश 92.8 प्रतिशत के साथ तृतीय व 90 प्रतिशत अंक के साथ पवन कुमार चतुर्थ स्थान पर रहे.
आयुष, फलक फातिमा, आर्यन कुमार, आकाश कुमार, रितिक कुमार, अमन कुमार और अनिकेत कुमार ने 85 से 89 प्रतिशत तक अंक हासिल किया. स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. विद्यालय निदेशक कैप्टन आरसी यादव, प्राचार्या रूपा सिन्हा, संयोजक मनोज कुमार, वरीय शिक्षक एसपी सिंह, अभिषेक कुमार, एपी तिवारी, पूनम चौधरी आदि ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी.
मेडिकल ऑफिसर के 247 पदों पर भर्ती
मणिपुर लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के रिक्त 247 पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार करने की अंतिम तिथि 04 जून 2018 है. पद और योग्यता से संबंधित और ज्यादा जानकारी इस प्रकार है :
मेडिकल ऑफिसर, पद : 247 (अनारक्षित-127)
योग्यता : उम्मीदवार के पास इडियन मेडिकल आउंसिल एक्ट, 1957 द्वारा स्थापित किसी मेडिकल इंस्टीट्यूट से प्राप्त मेडिकल की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार ने अपनी इंटर्नशिप पूरी कर ली हो और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को मणिपुर की स्थानीय भाषा की अच्छी जानकारी होनी चाहिए.
आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष. आयु की गणना 04 जून 2018 के आधार पर की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी.
वेतनमान : 9300 से 34800 रुपये प्रतिमाह के साथ ग्रेड-पे 5400 रुपये मिलेगा.
आवेदन शुल्क : सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये। एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट/क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए किया जाएगा.
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को विभाग की वेबसाइट www.empsconline.gov.in पर लॉगइन करना होगा. होमपेज खुलने पर नोटिफिकेशन सेक्शन में दिख रहे Manipur Health Services Grade IV (Medical Officer) लिंक को क्लिक करना होगा. क्लिक करने पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा. इस पेज पर Subject/Title सेक्शन में Manipur Health Services Grade IV (Medical Officer) लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुलेगा. इसे विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच करें.अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें.
ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 04 जून 2018
लिखित परीक्षा की निर्धारित तिथि : 20 जून 2018
वेबसाइट : www.empsconline.gov.in
इस कारण CBSE 12th रिजल्ट के दिन डीयू में हुए सबसे कम रजिस्ट्रेशन
दिल्ली विश्वविद्यालय में शनिवार को सबसे कम छात्रों ने दाखिले के लिए आवेदन किया. शनिवार को सीबीएसई का परिणाम आने के बाद स्नातक के पंजीकरण की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन डीयू में इस दिन सबसे कम 9,746 छात्र-छात्राओं ने स्नातक में दाखिले के लिए आवेदन किया. विश्वविद्यालय सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को डीयू में करीब पांच घंटे बिजली न होने से दाखिला पोर्टल का सर्वर प्रभावित रहा. इस वजह से सीबीएसई का परिणाम आने के बावजूद काफी छात्र दाखिले के लिए पंजीकरण नहीं करा सके. 15 मई को दाखिला पोर्टल शुरू होने के बाद 18 मई को सबसे अधिक लगभग 20 हजार छात्र-छात्राओं ने दाखिले के लिए पंजीकरण कराया जबकि शनिवार को सबसे कम सिर्फ 9,746 छात्र-छात्राओं ने दाखिले के लिए पोर्टल पर पंजीकरण कराया.
दो लाख से अधिक पंजीकरण हुए : डीयू में दाखिले की आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अभी तक दो लाख सात हजार छात्र-छात्राओं ने स्नातक में दाखिले के लिए पंजीकरण कराया है. इनमें लगभग 1 लाख 30 हजार ने मेरिट आधारित पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण कराया है, जबकि प्रवेश परीक्षा आधारित पाठ्यक्रमों में आवेदन की संख्या 52 हजार के पार पहुंच गई है. डीयू में स्नातक के 10 पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा से दाखिले होते हैं. इस बार आवेदकों को एक ही दाखिला पोर्टल पर दोनों तरह के पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण की सुविधा दी है. स्नातक के लिए आवेदन करने वालों में 87,453 छात्र हैं और 73,340 छात्राएं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement