23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केवि की तर्ज पर डीवीसी के संविदा शिक्षकों का होगा वेतन

बोकारो थर्मल : डीवीसी में संविदा पर कार्यरत शिक्षकों के अच्छे दिन आनेवाले हैं. वेतन सहित उनकी अन्य सुविधाएं केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय में संविदा पर कार्यरत शिक्षकों की तर्ज पर वेतन देने की दिशा में डीवीसी शीघ्र ही पहल करनेवाला है. डीवीसी का यह रुख सोमवार को कोलकाता में अध्यक्ष पीके मुखोपाध्याय के साथ […]

बोकारो थर्मल : डीवीसी में संविदा पर कार्यरत शिक्षकों के अच्छे दिन आनेवाले हैं. वेतन सहित उनकी अन्य सुविधाएं केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय में संविदा पर कार्यरत शिक्षकों की तर्ज पर वेतन देने की दिशा में डीवीसी शीघ्र ही पहल करनेवाला है.

डीवीसी का यह रुख सोमवार को कोलकाता में अध्यक्ष पीके मुखोपाध्याय के साथ हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता के साथ वार्ता में दिखा. पूर्व सांसद व भाकपा के राज्य सचिव श्री मेहता की मांगों पर अध्यक्ष का सकारात्मक रुख संविदा शिक्षकों के लिए निर्णायक होगा.

अध्यक्ष ने दिखाया सकारात्मक रुख : पूर्व सांसद की मांग पर डीवीसी अध्यक्ष ने कहा कि संविदा के तहत काम करने वाले शिक्षकों का स्थायीकरण तो संभव नहीं, पर वेतन सहित अन्य मसलों पर विचार किया जा सकता है़ वार्ता में पूर्व सांसद ने डीवीसी अध्यक्ष से कहा था कि डीवीसी की विभिन्न परियोजनाओं में वर्षों से संविदा पर कार्यरत शिक्षकों को वेतन सहित अन्य सुविधाएं भी ढंग से नहीं मिलती है़ं
पूर्व सांसद ने संविदा शिक्षकों को केंद्रीय विद्यालय के संविदा शिक्षकों की तरह ही वेतन भुगतान करने की मांग की़ वार्ता में डीवीसी अध्यक्ष ने कहा कि संविदा शिक्षकों को केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय में संविदा पर काम करने वाले शिक्षकों की तरह वेतन भुगतान किया जा सकता है़ उन्होंने अवर निदेशक को दोनों स्कूलों के वेतनमान में भिन्नता संबंधी रिपोर्ट मंगवाने का निर्देश दिया़ यह जानकारी पूर्व सांसद ने मोबाइल पर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें