गोमिया : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को गोमिया उप चुनाव के भाजपा प्रत्याशी माधवलाल सिंह के पक्ष में चतरोचट्टी और ललपनिया में चुनावी सभा की. चतरोचट्टी में उन्होंने कहा कि झारखंड बनने के बाद दूसरे दलों के शासनकाल में राज्य को सिर्फ लूटा गया. हमारी सरकार ने सवा तीन साल में ही राज्य को पटरी पर ला दिया है. अगले तीन-चार सालों में राज्य से गरीबी समाप्त कर दिया जायेगा. 2018 के अंत तक राज्य नक्सल मुक्त हो जायेगा.
Advertisement
तीन-चार साल में झारखंड से गरीबी हो जायेगी खत्म
गोमिया : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को गोमिया उप चुनाव के भाजपा प्रत्याशी माधवलाल सिंह के पक्ष में चतरोचट्टी और ललपनिया में चुनावी सभा की. चतरोचट्टी में उन्होंने कहा कि झारखंड बनने के बाद दूसरे दलों के शासनकाल में राज्य को सिर्फ लूटा गया. हमारी सरकार ने सवा तीन साल में ही राज्य को […]
राज्य के विकास में ग्रामीण जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायत स्तर पर ग्राम विकास समिति और आदिवासी विकास समिति का गठन किया जा रहा है. महिलाओं को सखी मंडल के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है. भाजपा प्रत्याशी माधवलाल सिंह ने कहा कि विधायक रहते मैंने विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई काम किये. बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि भाजपा की जीत से इस विस क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी. मौके पर पूर्व विधायक छत्रु राम महतो, पूर्व विधायक अमित यादव, कुमार महेश सिंह, प्रवीण कुमार, जिप सदस्य बसंती देवी, कृष्णा निषाद, गंदौरी राम, जलेश्वर साव, महादेव महतो, पूरन महतो, नवलकिशोर सिंह, नारायण महतो, रियाज अंसारी, शफीक खान, अशोक पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
चतरोचट्टी व ललपनिया में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की चुनावी सभा, कहा
गोमिया के विकास के लिए 750 करोड़ रुपये खर्च किये
इधर, ललपनिया की सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चुनाव झारखंड की दशा व दिशा तय करेगा. हमारी सरकार ने गोमिया विस क्षेत्र के विकास के लिए पिछले साढ़े तीन साल में 750 करोड़ रुपये खर्च किये. विपक्षी पार्टियां ये देख बौखलाहट में आकर आदिवासियों व मूलवासियों को बरगला रही है. झारखंड में चार-चार आदिवासी मुख्यमंत्री हुए, पर किसी ने आदिवासियों के महाधर्म स्थल लुगू बुरू घंटाबाड़ी के विकास के बारे में नहीं सोचा. हमारी सरकार ने इसे राजकीय मेले का दर्जा दिया.
झारखंड सरकार टीवीएनएल में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना लगाने के लिए तत्पर है. सभा का संचालन राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने किया. मौके पर दीपक प्रकाश, रमेश हांसदा, खिजरी विधायक राजकुमार पाहन, विधायक लक्ष्मण टुडू, पूर्व विधायक छत्रु राम महतो, रमेश हांसदा, महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री शीला हेंब्रम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement