मुंबई: अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह अपनी आगामी फिल्म के लिए हिंदी और उर्दू का सही उच्चारण और कथक सीख रही हैं.
“आई मी और मैं” में अभिनय करने वाली चित्रांगदा ने कल रात एक समारोह में कहा, “ मैं अपनी अगली फिल्म के लिए कार्यशाला में भाग ले रही हूं. मैं अपने हिंदी और उर्दू के उच्चारण में और सुधार लाने की कोशिश कर रही हूं. मैं उच्चारण और नृत्य संबंधी कक्षाओं में भाग ले रही हूं. मैं कथक सीख रही हूं.”
हालांकि उन्होंने अपनी इस अगली फिल्म के बारे में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, “दुर्भाग्यवश मैं इस बारे में बात नहीं कर सकती. मैं बस यही बता सकती हूं कि मैं इस फिल्म में काम कर रही हूं. मुझे लगता है कि इस वर्ष के अंत तक आप मुझे स्क्रीन पर देखेंगे.” “हजारों ख्वाहिशें ऐसी” की अभिनेत्री ने कहा, “मैं इस फिल्म में एक दिलचस्प किरदार निभा रही हूं. मैंने पहले कभी ऐसी भूमिका नहीं निभाई. यह बहुत चुनौतीपूर्ण और शानदार है. “इससे पहले चित्रांगदा ने कहा, “ मैं दो फिल्मों में काम कर रही हूं. पहली फिल्म एक्शन थ्रिलर है और दूसरी फिल्म ड्रामा है.”