बोकारो: कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी देव बिहारी शर्मा ने अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को धनबाद व बोकारो एसपी के साथ बैठक की. दोनों जिले के एसपी को आम लोगों के साथ संबंध सुधारने, पुलिस वाहन को दुरुस्त रखने, नक्सल क्षेत्र में लगातार अभियान चलाने का निर्देश दिया. बजट के बिंदुओं को ध्यान रखकर थाना को अत्याधुनिक बनाने का निर्देश दिया.
कोयला-लोहा तस्करी पर रोक लगाने, क्षेत्र के नामी अपराधी को चिह्न्ति कर सीसीए एक्ट के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीआइजी ने कहा : कोयला चोरी पर पूरी तरह से रोक तभी लग सकेगी.
जब वन विभाग व खनन विभाग भी पुलिस के साथ मिल कर कार्रवाई करे. वन विभाग की जमीन से कोयला तस्कर अवैध उत्खनन के जरिये कोयला निकालते हैं, लेकिन वन व खनन विभाग उन पर कोई कार्रवाई नहीं करता है. नशे के कारोबार के खिलाफ भी अभियान चलाने का निर्देश दिया. डीआइजी ने नशे के कारोबारियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करें. इस एक्ट के तहत नशे के कारोबारियों को कठोर सजा देने का प्रावधान है.