बोकारो: सेक्टर चार स्थित लक्ष्मी मार्केट (डिलक्स मेडिकल) में दवा विक्रेता अतेंदर सिंह को रविवार की देर रात लूटने की कोशिश की गयी. घटना में नाकाम होने पर एक लुटेरे ने श्री सिंह पर फायरिंग भी की. परंतु गोली उन्हें छू कर निकल गयी.
उनकी बायीं हथेली जख्मी हो गयी. लुटेरे मौके पर रिवाल्वर छोड़ कर मोटरसाइकिल से भाग निकले. घटना की सूचना पाकर सिटी डीएसपी सहदेव साव दलबल के साथ पहुंचे. घटना की जानकारी ली. रिवाल्वर बरामद किया. मामले की प्राथमिकी सेक्टर चार थाना में दर्ज करायी गयी है.
लुटेरों से भिड़ गये अतेंदर : दवा व्यवसायी अपनी दवा दुकान डिलक्स मेडिकल को बंद कर साढ़े 10 बजे के आसपास दुकान के ठीक पीछे स्थित अपने आवास की ओर गये. श्री सिंह के वहां पहुंचते ही एक युवक (सिर पर हेलमेट पहने था) ने उनके कनपट्टी पर रिवाल्वर रख दिया. उनसे हाथ में पकड़े बैग और अन्य नकदी की मांग करने लगा.
इस बीच श्री सिंह ने अचानक पलट कर लुटेरे को दबोच लिया. छीना-झपटी में रिवाल्वर नीचे गिर गया. लूट में असफल होने पर युवक ने पुन: रिवाल्वर उठायी और श्री सिंह पर फायर कर दिया. इस क्रम में उनकी बायीं हथेली से स्पर्श होती गोली निकल गयी. पुन: श्री सिंह लुटेरे पर झपट पड़े और रिवाल्वर फिर नीचे गिर गया. इसके बाद लुटेरा भागते हुए आगे बढ़ गया. यहां एक बाइक पर सवार दो युवक इंतजार कर रहे थे. अपने साथी को लेकर भाग गये.