बोकारो: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) बहुत जल्द ही 12वीं के रिजल्ट की घोषणा करने की तैयारी में है. रिजल्ट जेइइ एडवांस की परीक्षा से पहले आने की संभावना है.
क्योंकि इस बार प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों की चयन प्रक्रि या में 12वीं के भी अंकों को भी शामिल करने का निर्णय लिया है. देश के सभी आइआइटी व एनआइटी संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाले जेइइ एडवांस की परीक्षा 25 मई को होने वाली है. पिछले साल बारहवीं के रिजल्ट की घोषणा 28 मई को की गयी थी. लेकिन, इस बार प्रयास किया जा रहा है कि रिजल्ट की घोषणा 25 मई तक हो ही जाये. सुप्रीम कोर्ट ने भी 31 मई से पहले रिजल्ट की घोषणा कर देने के निर्देश दिया है.
परीक्षार्थियों को इसमें मिलने वाले अंक में बारहवीं बोर्ड के अंक को मिलाकर ही तकनीकी संस्थानों विद्यार्थियों की चयन सूची बनायेंगे. यह पहली बार जब है प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों में चयन का आधार प्रतियोगी परीक्षा और बारहवीं बोर्ड दोनों में मिले अंक को बनाया गया है. इस प्रक्रि या के अंतर्गत कॉलेज विद्यार्थियों का 60 प्रतिशत मूल्यांकन जेईई एडवांस के प्राप्तांक के आधार पर व 40 प्रतिशत मूल्यांकन बारहवीं के परिणाम के आधार पर करेंगे. इसलिए सीबीएसइ हर संभव प्रयास कर रही है कि बारहवीं का रिजल्ट 25 मई से पहले निकल जाये. ताकि विद्यार्थी को पता चल सके कि उन्हें जेईई एडवांस में कितने अंक प्राप्त करने की तैयारी करनी है.