22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूर की पिटाई में एएसअाइ निलंबित

बोकारो : बोकारो जिला के कसमार थाना में नावाडीह निवासी मजदूर फूलचंद महतो को रात भर पीटने के मामले में शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर एएसआइ मनोज कुमार झा को निलंबित कर दिया गया. प्रभात खबर के 18 मई के अंक में प्रथम पृष्ठ पर पिटाई से संबंधित प्रकाशित खबर पर संज्ञान […]

बोकारो : बोकारो जिला के कसमार थाना में नावाडीह निवासी मजदूर फूलचंद महतो को रात भर पीटने के मामले में शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर एएसआइ मनोज कुमार झा को निलंबित कर दिया गया. प्रभात खबर के 18 मई के अंक में प्रथम पृष्ठ पर पिटाई से संबंधित प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए सीएम ने कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी प्रभात कुमार को संबंधित पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई का निर्देश दिया.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार कि शाम फूलचंद महतो ने तेलियाडीह गांव के निकट एक होटल से पुलिस द्वारा 12 साल के बच्चे को पकड़ने का विरोध किया था. पुलिस वहां अवैध शराब को लेकर धर-पकड़ कर रही थी. इसी से नाराज होकर एएसआइ मनोज कुमार झा बुधवार की रात फूलचंद को उसके घर से पकड़ कर ले गये. रात भर थाना के एक कमरा में बंद कर फूलचंद की बेरहमी से पिटाई की गयी. गुरुवार की सुबह गांव के लोग जब थाना पहुंचे तो फूलचंद को जख्मी हालत में पुलिस ने छोड़ दिया. मामले को एसपी कार्तिक एस ने भी गंभीरता से लिया था.
मजदूर की पिटाई
भाजपा ने दिया सीएम को धन्यवाद : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि मामले पर संज्ञान लेने के लिए मुख्यमंत्री को प्रदेश भाजपा धन्यवाद देती है. यह अफसोस की बात है कि दूसरे दल के नेताओं ने अपने आप को चुनाव में व्यस्त रखा और इस मुद्दे को संजीदगी से नहीं उठाया.
एएसआइ मनोज झा को एसपी ने निलंबित कर दिया है. मुख्यमंत्री ने दोषी एएसआइ पर निलंबन के बाद आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इस मामले की जांच मैं खुद कर रहा हूं. जमादार की करतूत से पुलिस की छवि धूमिल हुई है. अखबार में छपे जमादार पर लगे सभी आरोपों की जांच की जायेगी. मामला सत्य पाये जाने पर जमादार को बर्खास्त किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें