पुलिस ने जारी की छिनतई करने वाले बदमाशों की तस्वीर
Advertisement
विवाहिता की हत्या में भैसुर व गोतनी को आजीवन कारावास
पुलिस ने जारी की छिनतई करने वाले बदमाशों की तस्वीर बोकारो : बोकारो पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक सेक्टर चार शाखा की सीसीटीवी फुटेज में मौजूद छिनतई करने वाले दो बदमाशों की तस्वीर शुक्रवार को सार्वजनिक की है. एसपी ने बदमाशों की साफ तस्वीर जारी कर विभिन्न ह्वाट्सएप्प ग्रुप और सोशल मीडिया में अपलोड किया […]
बोकारो : बोकारो पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक सेक्टर चार शाखा की सीसीटीवी फुटेज में मौजूद छिनतई करने वाले दो बदमाशों की तस्वीर शुक्रवार को सार्वजनिक की है. एसपी ने बदमाशों की साफ तस्वीर जारी कर विभिन्न ह्वाट्सएप्प ग्रुप और सोशल मीडिया में अपलोड किया है. छिनतई करने वाले कोढ़ा गैंग के दो बदमाशों की तस्वीर जारी कर पुलिस ने आम लोगों से आग्रह किया है कि इस युवक को पहचानने वाले कोई भी व्यक्ति इसकी सूचना पुलिस को दे सकते हैं. बदमाशों की सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जायेगा. पुलिस ने आम लोगों से विधि व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की है.
आम लोगों से पुलिस ने आग्रह किया है कि इस तस्वीर को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें. उल्लेखनीय है कि गत सात मई को काला पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने सेक्टर 4 के सिटी सेंटर निवासी ललन सिंह से पंजाब नेशनल बैंक के समीप 6.35 लाख रुपया से भरा बैग छीन कर फरार हो गये थे. इसी घटना में शामिल बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस ने तस्वीर जारी की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement