बोकारो : बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार की रात टेंपो पर सवार एक युवती का पर्स झपट्टा मारकर छीन लिया. घटना के बाद युवती जब टेंपो रुकवा कर सड़क पर हल्ला करने लगी, तो टेंपो चालक भी उसका बैग लेकर फरार हो गया. यह घटना सेक्टर 9 सी आवास संख्या 195 निवासी बीरेंद्र दास की पुत्री इंदू के साथ हुई है. इंदू के बयान पर घटना की प्राथमिकी शुक्रवार को स्थानीय सिटी थाना में दर्ज की गयी है. इंदू के अनुसार, वह गुरुवार की रात ट्रेन से छपरा से बोकारो लौटी. रेलवे स्टेशन से टेंपो पकड़ कर इंदू नया मोड़ आयी.
नया मोड़ से इंदू ने सेक्टर 9 जाने के लिए टेंपो पकड़ा. टेंपो में अपना बैग रख कर वह सेक्टर 9 के लिए चली. इंदू के कंधा पर उसका पर्स लटका हुआ था. नया मोड़ के आगे अचानक बाइक पर सवार दो बदमाश काफी तेज गति से आये. अचानक झपट्टा मारकर इंदू का बैग छीनकर बाइक चालक सेक्टर 9 की ओर फरार हो गया. टेंपो रुकवाकर इंदू ने शोर मचाया. इसी दौरान मौका पाकर टेंपो चालक युवती का बैग लेकर फरार हो गया. इंदू के छिनतई हुए पर्स में तीन मोबाइल फोन और आठ हजार रुपया नकद था.