सेक्टर-1 स्थित विधायक आवास पर होगा वैवाहिक कार्यक्रम
Advertisement
बोकारो : 39 बेटियों की शादी है, आशीर्वाद देने आइएगा
सेक्टर-1 स्थित विधायक आवास पर होगा वैवाहिक कार्यक्रम बोकारो : 39 बेटियों का सामूहिक विवाह करने का सुनहरा अवसर ईश्वर ने मुझे दिया है. इसके लिए मैं ईश्वर का आभारी हूं. 12 मई को शाम छह बजे (सेक्टर 1 बी/220) बेटियों को आशीर्वाद देने आइयेगा. यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को समर्पित है. बेटी […]
बोकारो : 39 बेटियों का सामूहिक विवाह करने का सुनहरा अवसर ईश्वर ने मुझे दिया है. इसके लिए मैं ईश्वर का आभारी हूं. 12 मई को शाम छह बजे (सेक्टर 1 बी/220) बेटियों को आशीर्वाद देने आइयेगा. यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को समर्पित है. बेटी बचाओ-बेटी को पढ़ाओ… बेटी बोझ नहीं बल्कि स्वाभिमान है… यह बातें बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. श्री नारायण ने कहा : पार्टी कार्यकर्ताओ व मित्रो के सहयोग से शनिवार को 39 बेटियों का कन्यादान करूंगा. बताया : शादी की सारी तैयारी लगभग पूरी हो गयी है.
बोकारो विधायक तृतीय सामूहिक कन्यादान महायज्ञ 12 मई को संध्या छह बजे से सेक्टर-1 स्थित बोकारो विधायक बिरंची नारायण के आवास के निकट होगा. बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश संंगठन महामंत्री-धर्मपाल सिंह, विश्व हिंदू परिषद अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जगरनाथ शाही व राष्ट्रीय स्वयं सेवक विभाग प्रचारक गोपाल शर्मा विवाह समारोह में शामिल होंगे. पत्रकार सम्मेलन में बोकारो फाउंडेशन की अध्यक्षा नीना नारायण, भाजपा नेता अजित प्रसाद महतो, जिला बीस सूत्री सदस्य संजय त्यागी, विकास कुमार, माथुर मंडल, अखिलेश सिंह, डब्बू, आलोक वर्मा, देवचरण गोराई, लक्खी सिंह, हरेकृष्णा, चंदशेखर सिंह आदि उपस्थित थे.
दूल्हा-दुल्हन को मिलेगा ये उपहार
ड्राम सेट, दूल्हा-दुल्हन का शादी का जोड़ा, दोनों की कलाई घड़ी, पायल, बिछिया, सोना का नोज पिन, सिटी गोल्ड का हार सेट, सिलिंग फैन, गद्दा-तकिया-चादर, सफारी की अटैची, इमरजेंसी लाइट, गैस चूल्हा, शृंगार बॉक्स, दीवार घड़ी, मिठाई का डब्बा सहित गृहस्थ जीवन का लगभग सभी सामान नव दंपती को उपहार स्वरूप दिया जायेगा.
इनके हाथों में रचेगी मेहंदी
बगीचा टोली निवासी स्व. पुर्नचंद्र के पुत्री रु क्मणि पान
छतनिटांड़ निवासी बैजनाथ सिंह की पुत्री खुशबू कुमारी
शिवपुरी बालीडीह निवासी हेम्बो कच्छप की पुत्री ललिता कच्छप
शिवपुरी बालीडीह निवासी स्व. हारून बडा की पुत्री मनोती बडा
कुम्हरी निवासी संतोष राय की पुत्री शिवानी कुमारी
शिबुटांड निवासी नंदलाल मांझी की पुत्री पूर्णिमा कुमारी
रितुडीह निवासी स्व रामलाल की पुत्री उषा सोरेन
घटियाली निवासी हीरालाल मांझी की पुत्री कुंती कुमारी
शिवपुरी बालीडीह निवासी पौलुस लकडा की पुत्री उर्सिला लकड़ा व रेशमा लकड़ा
कुम्हरी निवासी स्व सीबू बाउरी की पुत्री राजोबाला कुमारी
दुंदीबाग निवासी रमेश दास की पुत्री सुनीता कुमारी
रितुडीह निवासी समरा मांझी की पुत्री सावित्री किस्कु
धनडबरा निवासी हरी प्रसाद तुरी की पुत्री लीला कुमारी
बाहागढ रितुडीह निवासी धनर्जन सोरेन की पुत्री दुलारी सोरेन
घोंईचा टोला निवासी दामू मुंडा की पुत्री नेहा मुंडा
कर्नल मार्केट निवासी दिलीप दास की पुत्री ममता कुमारी
बांसगोडा निवासी स्व डुबारु मुंडा की पुत्री सोनम मुंडा
शिवपुरी निवासी चंपा उरांव की पुत्री रश्मि कुमारी
नरकेरा निवासी स्व जोगिया उराव की पुत्री देवली कुमारी
भर्रा निवासी मधुकर मांझी की पुत्री चांदनी कुमारी
घोंईचा टोला निवासी बासु हेंब्रम की पुत्री सुनीता हेम्ब्रम
बरुवाटांड़ निवासी सुखराम मांझी की पुत्री सुमन कुमारी
कनफट्टा निवासी सुकुर सिंह की पुत्री सरिता कुमारी
आजाद नगर निवासी स्व एतवा मुंडा की पुत्री रौशनी कुमारी
नरकेरा निवासी स्व मंझलू मांझी की पुत्री अनिता कुमारी
जाटा टोला निवासी सोमा पोडेया की पुत्री प्रियंका पांड्या
चौरा बस्ती निवासी चंडीचरण की पुत्री रवीना कुमारी
झोपड़ी कॉलोनी निवासी प्रधान बिरुली की पुत्री खुशबू
जोधाडीह-चास निवासी मिठु बाउरी की पुत्री लक्ष्मी कुमारी
सिवनडीह निवासी स्व माधो चिम्पया की पुत्री सीता चिम्पया
घोंईचा टोला निवासी रामराई होनहागा की पुत्री शांति कुमारी
गुमला कॉलोनी निवासी स्व रामेश्वर वर्मा की पुत्री पूजा कुमारी
कुरमा निवासी रघुनाथ मांझी की पुत्री बसंती कुमारी
कमलडीह निवासी सुजीत की पूनम कुमारी
मोहनडीह निवासी मो हैदरअली अंसारी की पुत्री बेनजीर भुट्टो
घटियाली निवासी मो गुलाम रब्बानी की पुत्री शबनम अख्तरी
गोपालपुर निवासी समीर अंसारी की पुत्री सहारा खातून
डुमरो निवासी कलीम अंसारी की पुत्री नगमा खातून
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement