चास : भाजपा की ओर से धनबाद संसदीय क्षेत्र से पशुपति नाथ सिंह के निर्वाचित होने पर रविवार को तेलमोच्चो पुल से विजय जुलूस निकाला गया. जुलूस तेलमोच्चो से निकल कर भूतनाथ मंदिर, तलगड़िया मोड़, जोधाडीह मोड़, महावीर चौक, बाइपास, गरगा चेक पोस्ट व राम मंदिर होते हुए नगर भ्रमण किया. जुलूस में एक-दूसरे को रंग अबीर लगा कर बधाई दी गयी.
मौके पर नव निर्वाचित सांसद पीएन सिंह ने कहा : यह मेरी नहीं जनता की जीत है. ऐसे भी पूरे देश में नमो की लहर थी. इस लहर में विपक्ष के बड़े-बड़े नेताओं को हारना पड़ा. केंद्र में भाजपा को सत्तासीन करने के लिए काफी जोश के साथ काम किया गया है. इस चुनाव में भाजपा को सभी वर्ग, सभी धर्म का समर्थन प्राप्त हुआ है. इस बार देश में भाजपा की सरकार बन रही है. इसलिए पूरे देश के साथ चास-बोकारो का भी अच्छा समय आने वाला है. श्री सिंह ने कहा : फस्र्ट टाइम में केंद्र में यूपीए की सरकार थी. इसके कारण बहुत से काम करने में दिक्कत हो रही थी. इस बार इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्यो को पूरा कराया जायेगा.
श्री सिंह ने कहा : विस्थापितों की समस्याओं को दूर किया जायेगा. बोकारो इस्पात संयंत्र को विस्तार किया जायेगा. मौके पर जिलाध्यक्ष अंबिका ख्वास, प्रदेश उपाध्यक्ष विरंची नारायण, रोहित लाल सिंह, जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह, राजेंद्र महतो, मृत्युंजय शर्मा, सुनील गोस्वामी, खगेन महथा, अशोक जगनानी, सुबोध कुमार, राजीव कंठ, संजय त्यागी, गौर रजवार, शंकर रजक, उपेंद्र पांडेय, कृष्ण राय, गणोश राय, डॉ रंजना श्रीवास्तव, आरती राणा, गौरी शंकर सिंह आदि मौजूद थे.