18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : अवैध संबंध के कारण हुई श्रीनिवास की हत्या : एसपी

बोकारो : धनबाद जिला के थाना सुदामडीह, ग्राम नीचे मोहलबनी निवासी श्रीनिवास सिंह की हत्या अवैध संबंध व सूद पर पैसा चलाने के कारण हुई है़ इस बात का खुलासा एसपी कार्तिक एस ने रविवार को कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में घटना का उद्भेदन करते हुए किया है. पुलिस ने इस मामले में […]

बोकारो : धनबाद जिला के थाना सुदामडीह, ग्राम नीचे मोहलबनी निवासी श्रीनिवास सिंह की हत्या अवैध संबंध व सूद पर पैसा चलाने के कारण हुई है़ इस बात का खुलासा एसपी कार्तिक एस ने रविवार को कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में घटना का उद्भेदन करते हुए किया है. पुलिस ने इस मामले में चंदनकियारी थाना क्षेत्र के अमलाबाद ओपी अंतर्गत ग्राम सीतानाला निवासी जरासंघ महतो उर्फ बुधु महतो व शिवबाबूडीह, महतो टोला निवासी सुशील महतो को गिरफ्तार किया है़ पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सभी समान भी बरामद कर लिया है़
आवारा कुत्ता मंडराता देखकर हुआ शक : एसपी ने बताया : श्री निवास सिंह गत तीन मई से अपने आवास लापता थे़ चार मई को श्री निवासी सिंह के बड़े भाई राम निवास सिंह ने उनके लापता होने की सूचना अमलाबाद ओपी में दी. पांच मई को अमलाबाद ओपी क्षेत्र के ग्राम शिवबाबूडीह स्थित दशरथ महतो के खेत के पास एक बंद पड़े अवैध कोयला खदान के पास कई आवारा कुत्तों को मंडराता देख लोगों ने बंद खदान की जांच की, तो उसमें एक व्यक्ति का शव नग्न अवस्था में मिला़ शव को गलाने के लिए उसपर नमक डाला गया था़ शव की पहचान श्री निवास सिंह के रूप में हुई़ इसके बाद उनके बड़े भाई राम निवास सिंह ने बुधु महतो, सुशील महतो व रिंकी देवी को अभियुक्त बनाया़
अस्सी हजार रुपया का लेता था 17 हजार सूद : पुलिस ने बुधु महतो व सुशील महतो को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो पता चला कि श्री निवास सिंह ने बुधु महतो को 17 हजार रुपये मासिक सूद पर अस्सी हजार रुपया कर्ज दिया था़ मासिक सूद के अलावा प्रत्येक रविवार को श्री निवास सिंह एक हजार रुपया अलग से लेता था़ बुधु महतो का अपना ईंट-भट्ठा, जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर है़ बुधु महतो के ईंट-भट्ठा पर रिंकी देवी काम करती थी़ उसके साथ श्री निवास सिंह अवैध संबंध स्थापित करने का प्रयास करता था़ श्री निवास ने बुधु महतो को किराया पर अपने घर के पास ही एक मकान दिलवा दिया था़
पत्नी से अवैध संबंध के कारण हत्या किया : श्रीनिवास का बुधु की पत्नी के साथ भी अवैध संबंध था. जानकारी पाकर अपने सहयोगी सुशील महतो के साथ हत्या की योजना तैयार की़ तीन मई की संध्या छह बजे श्री निवास ईंट-भट्ठा पर आया़ यहां श्री निवास को बुधु ने ईंट-भट्ठा पर पूजा कर प्रसाद खिलाया़ कुछ देर के बाद ईंट-भट्ठा पर रखी एक कुल्हाड़ी उठा कर श्री निवास के सिर पर पीछे दो बार वार कर दिया़ श्री निवास की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी़ योजना के अनुसार, सुशील महतो भी ईंट-भट्ठा पर मौजूद था़ दोनों ने मिलकर श्री निवास के शव से कपड़ा उतारा़ कुछ दूरी पर मौजूद बंद पड़े खदान में शव डालकर उसे गलाने के लिए शव पर नमक डाल दिया़ मृतक की बाइक को दोनों अभियुक्तों ने धनबाद के जोड़ापोखर स्थित बंद पड़े लक्ष्मी कोल खदान में डाल दिया़ एसपी ने कहा : उक्त क्षेत्र में कई बंद पड़े अवैध खदान है़ सभी अवैध खदान को डोजरिंग करने का आदेश संबंधित पुलिस अधिकारी को दिया गया है़
मृतक के कपड़े व जूता ईंट भट्ठा से बरामद
भौंरा : सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहलबनी शर्मा पट्टी निवासी श्रीनिवास सिंह के हत्या मामले में चंदनकियारी, अमलाबाद व सुदामडीह पुलिस की संयुक्त कार्रवाई रविवार को भी जारी रही. पुलिस ने शिवबाबूडीह स्थित ईंट भट्ठा के पास से बोरा में बांध कर फेंके गये श्रीनिवास सिंह के कपड़े व जूते बरामद किये. उसकी बाइक जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भाटडीह छह नंबर लाल पुल के पास लोदना क्षेत्र की लक्ष्मी कोलियरी के एक बंद प्रोजेक्ट में फेंकने की बात सामने आयी है. आरोपी बुधु महतो की निशानदेही पर पुलिस आज सुबह से ही बाइक बरामद करने के लिए गोताखोर की मदद ले रही है. परियोजना की गहराई व उसमें अधिक पानी रहने के कारण बाइक निकालने में काफी परेशानी हो रही है. मृतक के पिता चंद्रेश्वर सिंह ने कहा कि उनके पुत्र की हत्या में और भी कई लोगों का हाथ हो सकता है, जिन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है. कहा कि दो-तीन लोगों द्वारा हत्या कर खदान के अंदर ले जाना संभव नहीं है. पुत्र की हत्या आरोपियों ने पूर्व नियोजित साजिश के तहत की है. चंदनकियारी थाना में शनिवार की शाम जब मृतक के भाई राम निवास सिंह एफआइआर दर्ज करा रहे थे, तभी एक तथाकथित नेता के प्रतिनिधि अभियुक्तों के बारे में प्रशासन को गुमराह कर उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें