17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब गांवों में भी बनेंगे मजबूत भूकंपरोधी मकान

बोकारो : अब गांवों में भी मजबूत मकान या अन्य ढांचागत संरचनाएं बनेंगी. ग्रामीण इलाकों में मजबूत संरचना बनाने और देश में स्टील की खपत बढ़ाने के लिए सरकार ने गांव-गांव में जागरूकता फैलाने की योजना बनायी है. इसके लिए सरकारी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने इस साल (वित्तीय वर्ष 2018-19) कम […]

बोकारो : अब गांवों में भी मजबूत मकान या अन्य ढांचागत संरचनाएं बनेंगी. ग्रामीण इलाकों में मजबूत संरचना बनाने और देश में स्टील की खपत बढ़ाने के लिए सरकार ने गांव-गांव में जागरूकता फैलाने की योजना बनायी है. इसके लिए सरकारी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने इस साल (वित्तीय वर्ष 2018-19) कम से कम 1,000 गांवों में लोगों को इस बारे में प्रशिक्षित करने का बीड़ा उठाया है.
गांवों में घर बनाने की बात हो, डोर-डांगर के लिए शेड बनाने की बात हो या अनाज रखने के लिए गोदाम बनाने की बात हो, सबमें स्टील का उपयोग बढ़ाने में जागरूकता बेहद कारगर औजार बन कर उभरा है. इसी कारण वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान गांवों में स्टील की खपत बढ़ाने के लिए सेल आम जनता से लेकर ग्राम पंचायत के सदस्य व राजमिस्त्री तक को प्रशिक्षण देने की योजना बनायी है.
2017 में 114 गांवों में में चला था जागरूकता अभियान : वित्तीय वर्ष 2017-18 में देश के चुनिंदा 114 गांवों में इस बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया था, जिसका काफी सकारात्मक परिणाम निकला है. इसी को देखते हुए इस साल 1,000 गांवों में इस तरह का अभियान चलाया जायेगा. इनमें से 20 फीसदी गांव उत्तर भारत के होंगे, जबकि 20 फीसदी गांव पूर्वी व पूर्वोत्तर भारत के.
सेल के ‘गांव की ओर’ अभियान के तहत गांव-गांव : सेल के अध्यक्ष पीके सिंह का कहना है, मकान बनाने के लिए ढेरों तरह के स्टील बाजार में हैं. लेकिन, इस बारे में ग्रामीण इलाके के लोगों में जागरूकता है ही नहीं. सेल के ‘गांव की ओर अभियान’ के तहत गांव-गांव जाकर उनके विशेषज्ञ बतायेंगे कि घर बनाने में अमुक ग्रेड के स्टील का उपयोग करें, तो वह न सिर्फ हल्के और बेहतर हैं, बल्कि भूकंप के झटके भी आसानी से सह सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें