Advertisement
हजारीबाग का है सड़क पर लूटपाट करने वाला पकड़ाया अपराधी
बोकारो : कसमार थाना क्षेत्र के ग्राम पोंडा के पास कसमार से बहादुरपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर गुरुवार की शाम लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले एक अपराधी को पुलिस ने घटनास्थल से पकड़ लिया है. गिरफ्तार अपराधी हजारीबाग जिला के थाना विष्णुगढ़ ग्राम बनासो निवासी अनवर अंसारी (35 वर्ष ) है. अनवर […]
बोकारो : कसमार थाना क्षेत्र के ग्राम पोंडा के पास कसमार से बहादुरपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर गुरुवार की शाम लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले एक अपराधी को पुलिस ने घटनास्थल से पकड़ लिया है. गिरफ्तार अपराधी हजारीबाग जिला के थाना विष्णुगढ़ ग्राम बनासो निवासी अनवर अंसारी (35 वर्ष ) है. अनवर अंसारी के पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गयी बाइक (जेएच01टीए-5848), एक देसी कट्टा, एक नौ एमएम का पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक पिट्ठू बरामद किया है.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पकड़ा गया अपराधी : अपराधी की गिरफ्तारी के बाद एसपी कार्तिक एस ने कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को पत्रकारों को बताया : अनवर अंसारी अपने एक सहयोगी के साथ गुरुवार की शाम खुलेआम कसमार से बहादुरपुर जाने वाली सड़क पर एक व्यक्ति को पिस्तौल का भय दिखाकर लूटपाट कर रहा था. स्थानीय राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाते ही कसमार थाना प्रभारी कामता राम, जमादार अवध कुमार राय, जमादार राज किशोर सिंह, थाना के मुंशी डोमन टुडू व सिपाही संजीत कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस को देख कर अनवर अंसारी का सहयोगी पीड़ित का बाइक लेकर भाग गया. अनवर अंसारी भी अपना बाइक स्टार्ट कर भागने लगा. पुलिस ने अनवर अंसारी को दौड़ाकर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर अनवर के पास से उक्त आग्नेयास्त्र, कारतूस आदि बरामद किया गया. एसपी के अनुसार, अनवर अंसारी के खिलाफ जिला के पेटरवार और कसमार थाना में भी सड़क लूट के कई मामले दर्ज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement