Advertisement
एक हेलमेट बचा सकता है आपका जीवन
बोकारो : सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा… यातायात नियम का पालन करें… इसी उद्देश्य के साथ सोमवार को 29वां सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू हुआ. सडक दुर्घटना से सुरक्षा प्रचार-प्रसार के लिए एलइडी वाहन को उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल व पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. श्री बरनवाल ने बताया : सड़क सुरक्षा सप्ताह […]
बोकारो : सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा… यातायात नियम का पालन करें… इसी उद्देश्य के साथ सोमवार को 29वां सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू हुआ. सडक दुर्घटना से सुरक्षा प्रचार-प्रसार के लिए एलइडी वाहन को उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल व पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
श्री बरनवाल ने बताया : सड़क सुरक्षा सप्ताह 23 से 30 अप्रैल तक सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा के रूप में मनाया जा रहा है. इस दौरान कई कार्यक्रम होंगे. निबंध प्रतियोगिता, पेटिंग प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, काउंसेलिंग, मुफ्त में आंख व शरीर की जांच कैंप लगाया जायेगा. विजेता प्रतिभागी व श्रेष्ठ ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को 30 अप्रैल को सम्मानित किया जायेगा.
एसपी श्री कार्तिक ने कहा : बाइकर्स को हेलमेट पहनकर ही सफर करना चाहिए. यातायात के नियमों का पालन करते हुए सीमित गति सीमा में परिचालन किया जाना चाहिए. तेज रफ्तार सड़क दुर्घटना का कारक होता है. सिर्फ पुलिस से बचने के लिए हेलमेट नहीं, बल्कि जीवन से रक्षा के लिए हेलमेट पहनना चाहिए. मौके पर उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रभाष चंद दत्ता, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सुनील कुमार रजवार, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल सुरेंद्र प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेंब्रम, एनजीओ संगम भारत के गोविंद कुमार सहित जिला परिवहन कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement