13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री, सांसद, विधायक लगे रहे, फिर भी हारी भाजपा

फुसरो नगर : फुसरो नप चुनाव में भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जगरनाथ राम व उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी शिवलाल रवि को चुनाव जिताने के लिए भाजपा के कई कद्दावर नेता लगे रहे. बावजूद इसके अपने दोनों प्रत्याशियों को जीत दिलाने में वे असमर्थ रहे. फुसरो नप चुनाव के दौरान झारखंड सरकार के मंत्री […]

फुसरो नगर : फुसरो नप चुनाव में भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जगरनाथ राम व उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी शिवलाल रवि को चुनाव जिताने के लिए भाजपा के कई कद्दावर नेता लगे रहे. बावजूद इसके अपने दोनों प्रत्याशियों को जीत दिलाने में वे असमर्थ रहे. फुसरो नप चुनाव के दौरान झारखंड सरकार के मंत्री अमर बाउरी ने फुसरो नप क्षेत्र का दो बार दौरा किया. वह कई मजदूर धौड़ों में भी गये. इसके अलावे गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय का आवासीय क्षेत्र होने के कारण वे भी चुनाव को लेकर मॉनीटरिंग करते रहे.

बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटूल भी अपना क्षेत्र होने के कारण लगातार दौरा करते रहे. प्रतिदिन की गतिविधि पर चुनाव प्रभारी राजेंद्र अग्रवाल की विशेष नजर बनी हुई थी. इसके अलावे सीएम रघुवर दास के भांजा व जमशेदपुर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश साहू ने भी चुनाव के दौरान यहां तीन दिनों तक जनसंपर्क अभियान चलाया.

झामुमो विधायक जगरनाथ महतो भी लगे रहे : झामुमो विधायक जगरनाथ महतो ने अपने दल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आलमगीर खान व उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी बैजनाथ महतो के समर्थन में लगातार मॉनीटरिंग की. बावजूद इसके झामुमो एक भी पदों
पर चुनाव नहीं जीत सकी. विधायक श्री महतो ने अपने दोनों प्रत्याशियों के साथ पूरे क्षेत्र में बाइक जुलूस निकाल कर भ्रमण करते हुए जनसंपर्क अभियान भी चलाया. अपने दल के प्रत्याशियों के जीत लिए विधायक लगातार लगे रहे.
नोटा : अध्यक्ष में 242 एवं उपाध्यक्ष में 247 वोट
फुसरो नप चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए नप क्षेत्र के 28 वार्डों में चुनाव मैदान में खड़े 19 प्रत्याशियों के लिए कुल 37660 वोट पड़े, जिनमें 242 नोटा के थे. वोटरों का लगभग यही रुख उपाध्यक्ष पद पर भी देखने को मिला. उपाध्यक्ष पद पर खड़े 14 प्रत्याशियों को कुल 37,659 वोट मिले. इनमें 247 वोट नोटा के थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें