फुसरो नगर : फुसरो नप चुनाव में भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जगरनाथ राम व उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी शिवलाल रवि को चुनाव जिताने के लिए भाजपा के कई कद्दावर नेता लगे रहे. बावजूद इसके अपने दोनों प्रत्याशियों को जीत दिलाने में वे असमर्थ रहे. फुसरो नप चुनाव के दौरान झारखंड सरकार के मंत्री अमर बाउरी ने फुसरो नप क्षेत्र का दो बार दौरा किया. वह कई मजदूर धौड़ों में भी गये. इसके अलावे गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय का आवासीय क्षेत्र होने के कारण वे भी चुनाव को लेकर मॉनीटरिंग करते रहे.
बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटूल भी अपना क्षेत्र होने के कारण लगातार दौरा करते रहे. प्रतिदिन की गतिविधि पर चुनाव प्रभारी राजेंद्र अग्रवाल की विशेष नजर बनी हुई थी. इसके अलावे सीएम रघुवर दास के भांजा व जमशेदपुर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश साहू ने भी चुनाव के दौरान यहां तीन दिनों तक जनसंपर्क अभियान चलाया.