28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : जांच के बाद ग्राहकों को लौटा दिये जायेंगे बरामद जेवरात

एसबीआइ प्रशासनिक भवन शाखा से हुई थी 14 किलो सोना और 26 किलो चांदी के जेवरात की चोरी बोकारो : एसबीआइ प्रशासनिक भवन शाखा से 25 दिसंबर 2017 की रात को 71 लॉकरों को काट कर 14 किलो सोना और 26 किलो चांदी के जेवरात से ज्यादा की चोरी की गयी थी. अभी तक पुलिस […]

एसबीआइ प्रशासनिक भवन शाखा से हुई थी 14 किलो सोना और 26 किलो चांदी के जेवरात की चोरी
बोकारो : एसबीआइ प्रशासनिक भवन शाखा से 25 दिसंबर 2017 की रात को 71 लॉकरों को काट कर 14 किलो सोना और 26 किलो चांदी के जेवरात से ज्यादा की चोरी की गयी थी. अभी तक पुलिस तीन किलो 200 ग्राम सोना और छह किलो चांदी के जेवरात बरामद कर पायी है़ इसकी कीमत कुल एक करोड़ चार लाख 80 हजार रुपये है़ साथ ही 1,67,000 रुपया भी बरामद किया गया है.
13 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. बोकारो एसपी ने बताया कि बैंक लॉकर के 61 ग्राहकों ने अभी तक चोरी हुए जेवरात की सूची सौंपी है़ बरामद जेवरात को जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद छानबीन कर ग्राहकों को दे दिया जायेगा़ जांच में यह भी पता चला है कि चोरी का माल लेकर हसन चिकना अपनी दूसरी पत्नी फिरदौसी बीबी के पास गया था़ फिरदौसी बीबी ने ही जेवरात का वजन किया था़
बोकारो एसपी कार्तिक एस की मॉनीटरिंग में बनी विशेष जांच दल ने पश्चिम बंगाल के जिला मालदा, इंगलिश बाजार, जोहरपुर में छापेमारी कर फिरदौसी बीबी को सोमवार को गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर उसके मकान में ड्रेसिंग टेबल के नीचे झोला में छुपा कर रखा दो किलो सोना के जेवरात बरामद हुए थे. जेवरात के साथ फिरदौसी बीबी को लेकर बोकारो पुलिस की टीम बुधवार को बोकारो पहुंची़
कई लड़कियों के साथ रहता है हसन चिकना : बोकारो एसपी ने बुधवार को कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि फिरदौसी बीबी से अभी काफी पूछताछ करना बाकी है़ कई महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना है़ फिरदौसी ने बताया है कि हसन चिकना एक साथ कई लड़कियों के साथ रहता है़ हसन चिकना चोरी के जेवरात को बेचने के प्रयास में था, लेकिन कुछ ही जेवरात बेच सका था.
इन जेवरात को भी पुलिस ने बरामद कर खरीदार व सोना गलाने वाले को जेल भेज चुकी है़ तीन मुख्य अभियुक्त हसन चिकना, अकबर अंसारी व समीम अंसारी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है़ं अन्य जेवरात फरार अभियुक्तों ने किसी को बेचने के लिए दिया है या उनलोगों के पास ही है़ जिसे जेवरात दिये गये है़, उन्हें भी गिरफ्तार किया जायेगा़ फरार रहने के स्थिति में अभियुक्तों के पैतृक या उनके द्वारा अर्जित की गयी संपत्ति की कुर्की-जब्ती की जायेगी़
फिरदौसी के घर से बरामद सोना के जेवरात
पुरुष की अंगूठी : 15 पीस
महिला की अंगूठी : 21 पीस
झुमका : 38 पीस
कान की बाली : 26 पीस
कर्ण फुल (ताली सहित) : 24 पीस
कर्णफुल (पत्थर जड़ित) : 01 पीस
लॉकेट (विभिन्न आकार का) : 12 पीस
मंगटीका – 09 पीस
नेकलेस – 19 पीस
ढोलना : 02 पीस
ब्रासलेट (बच्चे का) : 03 पीस
चेन : 10 पीस
बल्ला : 19 पीस
चूड़ी : 08 पीस
चूड़ी (टूटी) : 02 पीस
नेकलेस (पत्थर जड़ित) : 01 पीस
चेन (लॉकेट समेत) : 04 पीस
हार : 02 पीस
झुमका (ताली सहित) : 14 पीस
पंजा का छल्ला : 01 पीस
अंगूठी (पत्थर जड़ित) : 05 पीस
नथिया : 01 पीस
बाजू ब्रासलेट : 01 पीस
मांग का छल्ला : 01 पीस
नथुनी (पत्थर जड़ित) : 02 पीस
सिक्का (सेल अंकित) : 01 पीस
नॉजपिन (ताली सहित) : 04 पीस
कंगन : 01 पीस
सोना का टुकड़ा (छोटा) : 14 पीस
17 हजार रुपया नकद : 500 के 34 नोट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें