Advertisement
बोकारो : अक्षय तृतीया में जमकर हुई खरीदारी बोकारो में बिके एक करोड़ के गहने
बोकारो : माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन का काम अक्षय फल देता है. इस कारण लोग समृद्धी के स्वरूप सोना की खरीदारी करते हैं. बुधवार को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया गया. बोकारो में इस मौके पर जम कर जेवरों की खरीदारी हुई. जिला में एक करोड़ से अधिक का व्यवसाय हुआ. […]
बोकारो : माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन का काम अक्षय फल देता है. इस कारण लोग समृद्धी के स्वरूप सोना की खरीदारी करते हैं. बुधवार को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया गया. बोकारो में इस मौके पर जम कर जेवरों की खरीदारी हुई. जिला में एक करोड़ से अधिक का व्यवसाय हुआ. इसमें सोना-चांदी के अलावा हीरा की बिक्री भी शामिल है. पर्व से बाजार खिल उठा.
धीरे-धीरे बाजार ने पकड़ी रफ्तार : अक्षय तृतीया को लेकर बाजार ने विशेष तैयारी कर रखा था. लेकिन, बाजार की शुरुआत सुस्त रफ्तार के साथ हुई. दोपहर तक स्थिति कमोवेश ऐसी ही थी. हालांकि दुकानदार अच्छे व्यापार के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे थे. दोपहर के बाद जैसे मौसम ने करवट बदला वैसे ही व्यापार की गति में तेजी आयी. शाम होते-होते बाजार की रौनक देखने लायक थी. गहनों की दुकान में ग्राहक का तांता लगा था.
अक्षय तृतीया + लगन = बंपर व्यवसाय : अक्षय तृतीया ने लोगों को गहने खरीदने का मौका दिया. मौका का लाभ उठाकर कुछ लोगों ने ईयर रिंग, अंगुठी, नॉज पिन, पायल जैसे छोटे गहनों की खरीदारी की. वहीं कुछ लोगों गला सेट, हार, कानबाली जैसे गहना भी खरीदा. लगन के मौसम ने भी अक्षय तृतीया को बाजार उपलब्ध कराया. लगन के कारण खरीदारी कर रहे लोगों ने भारी गहना खरीदा.
छूट ने भी ग्राहकों को किया आकर्षित
बाजार हर त्योहार को अवसर के रूप में देखता है. अक्षय तृतीया को भी बाजार ने मौका के रूप में लिया. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह की छूट दी गयी. कहीं सोना के गहना के मेकिंग चार्ज में डिस्काउंट मिला, तो कहीं हीरा के गहना पर छूट दी गयी. शादी के गहना की खरीदारी पर कुछ दुकानदारों ने विशेष छूट दिया. इसका फायदा ग्राहक उठाते दिखें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement