Advertisement
बोकारो : अगले माह से शुरू होगा साॅफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का निर्माण कार्य
बोकारो : साॅफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया अगले माह से जियाडा में साॅफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का निर्माण कार्य शुरू करेगा. इसके लिए लगभग दो एकड़ भूमि झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार ने एसटीपीआइ को हस्तांतरित कर दी है. मंगलवार को एसटीपीआइ के अधिकारी सिद्धार्थ कुमार जियाडा द्वारा आवंटित भूमि का पोजेशन लेंगे. पार्क का निर्माण […]
बोकारो : साॅफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया अगले माह से जियाडा में साॅफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का निर्माण कार्य शुरू करेगा. इसके लिए लगभग दो एकड़ भूमि झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार ने एसटीपीआइ को हस्तांतरित कर दी है. मंगलवार को एसटीपीआइ के अधिकारी सिद्धार्थ कुमार जियाडा द्वारा आवंटित भूमि का पोजेशन लेंगे.
पार्क का निर्माण बालीडीह स्थित जियाडा भवन के बगल वाली जमीन पर होगा. इसके लिए कागजी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बोकारो का एसटीपीआई राज्य का चौथा एसटीपीआई का केंद्र होगा.खुलेंगे बीपीओ कंपनियों के दफ्तर : एसटीपीआइ के अधिकारी के अनुसार यहां बीपीओ कंपनियों के दफ्तर खुलेंगे. इधर नये केंद्र की स्थापना को लेकर एसटीपीआइ ने निविदा की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
बोकारो केंद्र को साॅफ्टवेयर के साथ इलेक्ट्रॉनिक का भी केंद्रबनाया जायेगा, ताकि एसटीपीआइ की मदद से बियाडा क्षेत्र मेंइलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के निर्माण करने वाली इकाई की स्थापना हो सके. विदित हो कि अब तक राज्य में साॅफ्टवेयर विकसित करने वाली बड़ी कंपनियों का अभाव है, वहीं बीपीओ सेवाओं के लिए दूरसंचार एवं अन्य कंपनियां कोलकाता, मुंबई व दूसरे शहरों पर आश्रित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement