चास: चास नगर परिषद के सफाई कर्मी मानदेय बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले गये. सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में चास नगर परिषद कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.
सफाई कर्मी संघ के अध्यक्ष अनूप हाड़ी ने बताया कि 267 रुपये प्रतिदिन मजदूरी, पीएफ व बैंक के माध्यम से मानदेय भुगतान को लेकर हड़ताल की जा रही है. श्रम विभाग ने भी मजदूरी बढ़ाने की घोषणा की है. चास नगर परिषद 267 रुपया प्रतिदिन की मजदूरी देने को तैयार नहीं है. मांगों के पूरा नहीं होने तक हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर राजू डोम, मोहन हाड़ी, रवि हाड़ी, रामू हाड़ी, मुकेश हाड़ी, आजाद हाड़ी, बबलू हाड़ी, बबलू डोम सहित अन्य सफाई कर्मी मौजूद थे.
.. विफल रही वार्ता : नप अध्यक्ष गंगा देवी भालोटिया व कार्यपालक पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने सफाई कर्मियों के एक प्रतिनिधि मंडल से वार्ता की. इसमें नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री कुमार ने सफाई कर्मियों को 167 रुपये से बढ़ा कर 177.7 रुपये मजदूरी देने की घोषणा की. अन्य मांगों पर भी विचार करने का आश्वासन दिया. लेकिन सफाई कर्मी 267 रुपये मजदूरी की मांग पर अड़े रहे. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि 267 रुपया अतिकुशल मजदूरों की प्रतिदिन मजदूरी है. सफाई कर्मी अतिकुशल मजदूर में नहीं आते हैं.