23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिसेप्शन पार्टी से गिफ्ट भरा बैग ले भागा

बोकारो: नगर के सेक्टर तीन डी, आवास संख्या 596 में चल रही रिसेप्शन पार्टी के दौरान रविवार की रात एक युवक अचानक हमला कर गिफ्ट व रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया. गृहस्वामी भगवान प्रसाद मंडल के पुत्र रवि शंकर का विवाह नौ मई को हुआ था. इसी आलोक में रिसेप्शन पार्टी का […]

बोकारो: नगर के सेक्टर तीन डी, आवास संख्या 596 में चल रही रिसेप्शन पार्टी के दौरान रविवार की रात एक युवक अचानक हमला कर गिफ्ट व रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया. गृहस्वामी भगवान प्रसाद मंडल के पुत्र रवि शंकर का विवाह नौ मई को हुआ था. इसी आलोक में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन 11 मई को हुआ था. पार्टी के दौरान डीजे डांस भी चल रहा था.

ग्यारह बजे के आस-पास अधिकतर मेहमान पार्टी से चले गये थे. स्टेज पर दुल्हन व दूल्हा की बहन रिंकू देवी थी. मेहमानों की गिफ्ट व रुपया भरा लिफाफा रिंकू अपने पास रख रही थी. मेहमानों द्वारा दिये गये 100 से भी अधिक लिफाफे व बारह हजार रुपया नगद रिंकू अपने पर्स में रखी थी. अपने सात माह के पुत्र को लेकरबैग टांगे हुए रिंकू उतर रही थी.

इसी दौरान पंडाल के पीछे से एक युवक परदा काट कर आया औरबैग छीनने लगा. बैग नहीं निकला तो चाकू से बैग का बेल्ट काट कर बैग छीन कर पीछे से फरार हो गया. डीजे डांस के शोर में परिजनों को घटना की जानकारी नहीं मिली. रिंकू ने जब घटना की जानकारी दी तो परिवार के लोगों ने सेक्टर तीन डी स्थित झोपड़ पट्टी में जाकर खोज बीन की. संदेह के आधार पर एक 10 वर्षीय बालक को पकड़ कर बीएस सिटी थाना के हवाले किया. दूल्हा रवि शंकर के अनुसार, छिनतई करने वाला युवक 18 से 20 वर्ष का था. पंडाल के पीछे से एक चाकू व बैग का कटा हुआ बेल्ट परिजनों ने बरामद किया है. बरामद सामान को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें