महिला थाना प्रभारी की पहल पर सिटी सेंटर के व्यवसायियों ने की आर्थिक मदद
Advertisement
पैसों की कमी नहीं रोक सकेगी पियाली की पढ़ाई
महिला थाना प्रभारी की पहल पर सिटी सेंटर के व्यवसायियों ने की आर्थिक मदद बोकारो : पियाली की पढ़ाई अब पैसाें की कमी के कारण रुकेगी. पियाली सातवीं कक्षा में 97 प्रतिशत अंक के साथ पास हुई है. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. आगे की पढ़ाई के लिए नामांकन, किताब-कॉपी, स्कूल ड्रेस की […]
बोकारो : पियाली की पढ़ाई अब पैसाें की कमी के कारण रुकेगी. पियाली सातवीं कक्षा में 97 प्रतिशत अंक के साथ पास हुई है. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. आगे की पढ़ाई के लिए नामांकन, किताब-कॉपी, स्कूल ड्रेस की समस्या उत्पन्न हो रही थी. यह जानकारी महिला थाना प्रभारी संगीता कुमारी को हुई तो उन्होंने पियाली की आर्थिक मदद के लिए सिटी सेंटर के व्यवसायियों से संपर्क किया. मंगलवार को व्यवसायियों ने मिल कर पियाली को आर्थिक मदद दी.
भोजपुर कॉलोनी, चास निवासी पियाली के पिता की मौत हो चुकी है. मां बबीता घर-घर ट्यूशन पढ़ा कर परिवार का भरण-पोषण करती थी. वह भी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गयी है. अब महिला थाना प्रभारी की पहल और व्यवसायियों की मदद से पियाली के सपनों को पंख लग गये हैं. दी सिटी सेंटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सह चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष रंगनाथ उपाध्याय, दी सिटी सेंटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव रंजन कुमार गुप्ता, एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष महेश गुप्ता,
व्यवसायी लक्ष्मण अग्रवाल व पीयूष गोरसिया के संयुक्त प्रयास से पियाली के एडमिशन, फीस, किताब-कॉपी, स्कूल ड्रेस आदि की व्यवस्था कर दी है. महिला थाना प्रभारी व सिटी सेंटर के व्यवसायियों ने पियाली व उसकी मां को भरोसा दिलाया कि पियाली की शिक्षा में हरसंभव सहयोग करेंगे. पैसों की कमी के कारण पियाली की पढ़ाई नहीं रुकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement