सभी सबस्टेशनों में ठीक किये जा रहे हैं ब्रेकर
Advertisement
दो महीने में चालू हो जायेगा फुदनीडीह सब स्टेशन : एसी
सभी सबस्टेशनों में ठीक किये जा रहे हैं ब्रेकर चास सबस्टेशन में 33 केबीए का लगाया जा रहा है तीसरा सर्किट चास : गर्मी में जिले में नियमित रूप से बिजली आपूर्ति का लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर आवश्यक तैयारी की जा रही है. सभी सबस्टेशनों में ब्रेकर को ठीक कराया जा रहा है. […]
चास सबस्टेशन में 33 केबीए का लगाया जा रहा है तीसरा सर्किट
चास : गर्मी में जिले में नियमित रूप से बिजली आपूर्ति का लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर आवश्यक तैयारी की जा रही है. सभी सबस्टेशनों में ब्रेकर को ठीक कराया जा रहा है. क्षतिग्रस्त ब्रेकरों को बदला जा रहा है. यह बातें चास सर्किल के विद्युत अधीक्षण अभियंता प्रतोष कुमार ने मंगलवार को प्रभात खबर से विशेष बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि सभी प्रमंडल के विद्युत कार्यपालक अभियंता को मामले में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है. कार्य योजना बनाकर काम करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिये कुशल लोगों को रखने को कहा गया है. श्री कुमार ने बताया कि फुदनीडीह सबस्टेशन को दो महीने के अंदर चालू कर दिया जायेगा.
बारी-को- आपरेटिव विद्युत सबस्टेशन में पांच एमबीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है. चास विद्युत सबस्टेशन में 33 केबीए का तीसरा सर्किट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. सर्किट के लग जाने से चास विद्युत सबस्टेशन में तीन तरफ से 33 केबीए बिजली मिलेगी. चास विद्युत सबस्टेशन को बारी-को आॅपरेटिव से भी जोड़ा जा रहा है. इसके जुड़ जाने से बारी-कोआपरेटिव सबस्टेशन से भी दो सर्किट से विद्युत आपूर्ति होने लगेगी.
बदले जा रहे है जर्जर तार : शहरी क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति की जायेगी. इसके लिये जर्जर तार को बदलकर केबल लगाया जा रहा है. 11 हजार वोल्ट वाले जर्जर तारों को भी बदला जा रहा है. इन सभी कामों को विभाग से विभिन्न योजनाओं द्वारा कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement