सुनील तिवारी
बोकारो : स्टूडेंट्स के बाद अब सीबीएसइ स्कूलों की परीक्षा की बारी है! सीबीएसइ 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा हो चुकी है. मई के अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट निकलने वाला है. उसके बाद स्कूलों का एक्जाम होगा. स्टूडेंट्स ने आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए परीक्षा दी है तो स्कूल अपनी मान्यता हासिल करने के लिए एक्जाम देंगे. स्कूलों का एक्जाम एक जून से शुरू होगा, जो 30 सितंबर तक चलेगा. चास-बोकारो में सीबीएसइ से संबद्ध स्कूल इसकी तैयारी में जुट गये हैं. स्कूलों में उपलब्ध सुविधा के आधार पर मार्क्स दिये जायेंगे.
50 अंक लाना जरूरी : सीबीएसइ स्कूलों को बोर्ड की मान्यता के लिए 50 अंक लाना जरूरी होगा. यह अंक स्कूल को अक्रे डिटेशन आवेदन के आधार पर उनमें मौजूद सुविधाओं के लिए दिये जायेंगे. सीबीएसइ के अक्रे डिटेशन के लिए संबंधित स्कूल को एक जून से 30 सितंबर तक आवेदन ऑनलाइन जमा करने होंगे. इस आवेदन में स्कूल के सभी दस्तावेज मौजूद होने चाहिए. अक्रेडिटेशन मिलने पर यह तीन साल के लिए मान्य होगा. हर तीन साल के बाद स्कूलों को मान्यता का नवीकरण कराना होगा.
इस तरह मिलेंगे अंक : स्कूलों को मान्यता के लिए स्कूल संचालकों को सीबीएसइ की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस आवेदन में स्कूल संचालक को अपने स्कूल की हर मूलभूत सुविधा का ब्यौरा दस्तावेजों सहित प्रस्तुत करना होगा. दस्तावेजों के आधार पर एक पैनल स्कूल को अंक देगा. पैनल के अंक 50 प्रतिशत या उससे अधिक होने पर ही सीबीएसइ का एक प्रतिनिधि पैनल स्कूल में विजिट करेगा. उसके बाद मान्यता की आगे की कार्रवाई होगी. इससे संबंधित सूचना सीबीएसइ से संबद्ध स्कूलों को भेज दी गयी है.