29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल के 1500 डिप्लोमा इंजीनियर आंदोलन पर उतरे

बोकारो : जूनियर इंजीनियर पदनाम व सुपरवाइजर कैडर को लागू करने में सेल प्रबंधन की देरी के विरोध में बीएसएल व बीपीएससीएल के डिप्लोमा इंजीनियर्स ने मंगलवार को सभी शिफ्ट में काला पट्टी लगा कर काम किया. बाद में सेक्टर चार स्थित गांधी चौक से इस्पात भवन तक आक्रोश रैली निकाली और सभा की. बोकारो […]

बोकारो : जूनियर इंजीनियर पदनाम व सुपरवाइजर कैडर को लागू करने में सेल प्रबंधन की देरी के विरोध में बीएसएल व बीपीएससीएल के डिप्लोमा इंजीनियर्स ने मंगलवार को सभी शिफ्ट में काला पट्टी लगा कर काम किया. बाद में सेक्टर चार स्थित गांधी चौक से इस्पात भवन तक आक्रोश रैली निकाली और सभा की. बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी यूनियन के बैनर तले आयोजित इस रैली में 1500 डिप्लोमा इंजीनियर शामिल हुए.

यूनियन के उपाध्यक्ष रवि शंकर ने कहा कि हमारे लिए यह सम्मान की लड़ाई है. यूनियन के महामंत्री एम तिवारी ने कहा कि डिप्लोमा इंजीनियर सम्मानजनक पदनाम व सुपरवाइजर कैडर के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं. कई केंद्रीय मंत्री समेत इस्पात मंत्री व स्थानीय मंत्रियों से भी मिल चुके हैं. इसके बाद इस्पात मंत्रालय के अंडर सचिव आशीष शर्मा ने अधिशासी वर्ग में इ-1 का पे- अपग्रेडेशन के साथ सीपीएसइ के डायरेक्टिव के आधार पर सेल के डिप्लोमा इंजीनियर को भेल व बीएसएनएल की तरह जूनियर इंजीनियर पदनाम व बेहतर प्रमोशन पॉलिसी बनाने का दिशा-निर्देश जारी किया था.

सेल बोर्ड से मंजूरी के बाद चार जुलाई 2017 को कॉरपोरेट आॅफिस से इसे लागू करने संबंधी दिशा-निर्देश जारी किया गया. डिप्लोमा इंजीनियर के पदनाम मामले को मंत्रालय के निर्देश को ताक पर रख कर बोर्ड की ओर से सब कमेटी एनआरसी के पास परीक्षण के लिए भेज दिया गया. 11 महीने बाद भी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. यदि समय रहते इसे लागू नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज होगा. सामूहिक अवकाश से लेकर किसी प्रकार का अतिरिक्त जिम्मेदारी नहीं लेते हुए समान ग्रेड समान काम की तर्ज पर कार्य किया जायेगा. दिल्ली स्थित सेल कॉरपोरेट ऑफिस में प्रदर्शन किया जायेगा.बीएसएल के 1500 डिप्लोमा
सेल बोर्ड से मंजूरी के बाद चार जुलाई 2017 को कॉरपोरेट आॅफिस से इसे लागू करने संबंधी दिशा-निर्देश जारी किया गया. डिप्लोमा इंजीनियर के पदनाम मामले को मंत्रालय के निर्देश को ताक पर रख कर बोर्ड की ओर से सब कमेटी एनआरसी के पास परीक्षण के लिए भेज दिया गया. 11 महीने बाद भी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. यदि समय रहते इसे लागू नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज होगा. सामूहिक अवकाश से लेकर किसी प्रकार का अतिरिक्त जिम्मेदारी नहीं लेते हुए समान ग्रेड समान काम की तर्ज पर कार्य किया जायेगा. दिल्ली स्थित सेल कॉरपोरेट ऑफिस में प्रदर्शन किया जायेगा.
जूनियर इंजीनियर पदनाम की मांग, काली पट्टी लगायी, विरोध मार्च निकाला और सभा की
प्रबंधन अपना रहा है दोहरी नीति : संदीप कुमार
यूनियन के अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि स्थानीय प्रबंधन से लेकर कॉरपोरेट ऑफिस तक डिप्लोमा इंजीनियर्स के साथ दोहरी नीति अपनायी जा रही है. इसके कारण ही अधिकारी वर्ग के लिए अन्य पब्लिक सेक्टर से तुलना की गयी, पर डिप्लोमा इंजीनियर्स के लिए ऐसा नहीं किया गया. जब केंद्र व राज्य समेत अन्य पब्लिक सेक्टर में जूनियर इंजीनियर पदनाम व सुपरवाइजर कैडर दिया जाता है, तो सेल में क्यों नहीं? शैक्षणिक योग्यता के नाम पर जिम्मेदारी बढ़ायी जा रही है, लेकिन, शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप पदनाम व कैडर नहीं दिया जा रहा है.
सेल स्तर पर 8000 इंजीनियरों ने जताया विरोध
श्री कुमार ने बताया कि बीएसएल के डिप्लोमा इंजीनियर्स 28 मार्च को भी प्रबंधन के विरोध में काला पट्टी लगा कर कार्य करेंगे. बीएसएल की तरह सेल की भिलाई, दुर्गापुर, राउरकेला और बर्नपुर यूनिट में भी कार्यरत करीब 8000 डिप्लोमा इंजीनियर्स की ओर से आंदोलन किया गया. रैली में कार्यकारी सदस्य एचके चौहान, अरु ण कुमार, सोनु शाह, रत्नेश मिश्रा, सिद्धार्थ सेन, नितेश कुमार सिंह, अविनाश, चंदन, जय किशोर, दीपक शुक्ला, अमरेंद्र कुमार, नरेंद्र दास, रितेश, कमलेश, प्रफुल्ल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें