13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्रपुरा : काफी मशक्कत के बाद स्कूल विलय को मिला रास्ता

24 में सिर्फ नौ विद्यालयों के विलय पर बनी सहमति अंतत: डुमरी विधायक ने कर दिया हस्ताक्षर चंद्रपुरा : चंद्रपुरा प्रखंड के सरकारी विद्यालयों के विलय के मामले में मंगलवार को दूसरी बार प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक हुई. काफी मशक्कत के बाद प्रस्ताव के अनुमोदन का रास्ता साफ हो पाया. दोपहर से देर शाम […]

24 में सिर्फ नौ विद्यालयों के विलय पर बनी सहमति

अंतत: डुमरी विधायक ने कर दिया हस्ताक्षर
चंद्रपुरा : चंद्रपुरा प्रखंड के सरकारी विद्यालयों के विलय के मामले में मंगलवार को दूसरी बार प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक हुई. काफी मशक्कत के बाद प्रस्ताव के अनुमोदन का रास्ता साफ हो पाया. दोपहर से देर शाम तक चली इस बैठक में चिह्नित 24 विद्यालयों की जगह मात्र नौ विद्यालयों के विलय पर सहमति बन पायी. प्रस्ताव के अनुमोदन के लिए अधिकारी अंतत: डुमरी विधायक जगरनाथ महतो का हस्ताक्षर लेने में सफल रहे.
बीच बैठक से चले गये विधायक : सूचना है कि विधायक फिलहाल तेलो गांव में थे जहां अधिकारी उनसे भेंट करने गये थे. इसके पूर्व उक्त बैठक में डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने स्पष्ट कह दिया था कि वे विलय का विरोध करेंगे. उन्होंने विभाग से कहा कि जो जरूरी है उन्हीं विद्यालयों का विलय होना चाहिए. उन्होंने विभाग से एक बार फिर विद्यालयों की जांच करने को कहा़ मामले पर अपना विरोध जताकर विधायक बैठक से चले गये थे. विधायक के जाने के बाद बीडीओ मनोज कुमार, बीइइओ जयप्रकाश नारायण सहित बेरमो विधायक प्रतिनिधि व सांसद प्रतिनिधि ने काफी मंत्रणा के बाद नौ विद्यालयों को विलय के लिये चिह्नित किया है़ बीइइओ जयप्रकाश नारायण ने इसकी पुष्टि की है़
सर्वे में हड़बड़ी का आरोप : जिन 15 विद्यालयों को विलय से अलग किया गया है उसके संबंध में बताया गया कि उसमें नामांकित बच्चों की संख्या, स्कूल की दूरी, आदिवासी व घनी आबादी तथा पंचायत अलग होना कारण बताया गया है़ ज्ञात हो कि 21 मार्च को प्रस्ताव के अनुमोदन को लेकर हुई बैठक में भी विधायक ने विभाग की जांच व सर्वे पर सवाल उठाते हुए कहा था कि सर्वे हड़बडी में किया गया है़ बाद में उन्होंने अधिकारियों से इसकी जांच करायी थी़ 28 मार्च को जिला शिक्षा समिति की बैठक होने वाली है. इसलिए अधिकारी मंगलवार को ही प्रस्ताव के अनुमोदन के लिए प्रयासरत थे.
जिन स्कूलों के विलय की बनी सहमति
प्राथमिक विद्यालय नसिया, नार्थ दामोदा, नवप्राथमिक विद्यालय: कुशलबंधा, पतराकुल्ही, बेड़ा, नाई बस्ती दुग्दा, धोरधोरो, हड़धोवा (यादव टोला),उत्क्रमित मवि: परसाटांड़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें