चास : चास सरकारी आइटीआइ परिसर में बने महिला सरकारी आइटीआइ के जुलाई में चालू होने की संभावना है. इसके अलावा बेरमो व कसमार में भी जुलाई माह में आइटीआइ की पढ़ाई शुरू की जायेगी. इसको लेकर श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग झारखंड सरकार की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इनके साथ-साथ पूरे राज्य में विभाग की ओर से 22 आइटीआइ शुरू करने की कार्य योजना बनायी गयी है. इनको खोलने के लिये विभाग की ओर से बनाये गये प्रस्ताव की मंजूरी संबंधित मंत्री द्वारा दे दी गयी है. मामले में विभाग की ओर से 16 नवंबर 2017 को इन सभी आइटीआइ को नये सत्र में चालू करने का निर्देश जारी कर दिया गया है.
गौरतलब हो कि वित्तीय वर्ष 2011-12 में महिला आइटीआइ व छात्रावास का निर्माण कराया गया था. वर्ष 2017 में इसको चालू कराने के लिये टेक्नो इंडिया को दिया गया. लेकिन टेक्नो इंडिया भी चालू नहीं करा सकी. फिर विभाग की ओर से सरकारी स्तर पर ही चालू कराने का फैसला लिया गया.