बोकारो थर्मल/जारंगडीह : जारंगडीह की कल्पना कुमारी हत्या कांड की गुत्थी बोकारो थर्मल पुलिस ने दो ही दिन में सुलझा दी. पुलिस के अनुसार कल्पना की शादी उसके पिता अशोक घांसी ने रांची के एक युवक के साथ तय की थी. 10 अप्रैल को उसका छेका होना था, लेकिन कल्पना उक्त युवक से किसी कीमत पर शादी करने को तैयार नहीं हुई. वह अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी. प्रेमी पहले से शादीशुदा और दूसरी जाति का है. वह अपने प्रेमी के साथ मोबाइल पर बात करती थी.
उसके पिता को यह नागवर लगा. अपनी पुत्री को समझाने के लिए अशोक घांसी ने अपने मौसा ससुर बंधु नायक को 20 मार्च को अपने घर बुलाया था. दोनों ने मिल कर रात में उसे काफी समझाया. लेकिन कल्पना रांची के युवक के साथ शादी करने को तैयार नहीं हुई. इससे अशोक और बंधु क्रोधित हो गये और कल्पना का मुंह दबा कर घर में रखे चाकू गोद-गोद कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसकी लाश को आंगन में फेंक दिया़
हत्या में प्रयुक्त चाकू और कपड़े घर के अंदर बक्से में छिपा दिया. सुबह कल्पना की हत्या उसके प्रेमी द्वारा करने की अफवाह फैला दी गयी. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और उसके पिता से पूछताछ की तो पिता बार-बार बयान बदलते रहे. पुलिस को कल्पना के पिता पर हत्या करने का शक हुआ. बाद में थाने में कड़ाई से पूछताछ करने पर मृतका के पिता ने इज्जत की खातिर कल्पना की हत्या करने की बात कबूली. इसके बाद पुलिस ने कल्पना के पिता और उसके मौसा ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने कल्पना के प्रेमी से भी थाने में पूछताछ की थी.